script

‘सौहार्द्र की सीख देते हैं पर्व-त्योहार’

locationकोलकाताPublished: Mar 23, 2019 07:49:08 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

वेस्ट बंगाल गारमेंट मैन्युफैक्चर्स एण्ड डीलर्स एसोसिएशन का होली मिलन समारोह

kolkata

‘सौहार्द्र की सीख देते हैं पर्व-त्योहार’

कोलकाता. भारतीय संस्कृति का सबसे बड़ा गुण यह है कि हमारे देश के लोग विपरीत परिस्थिति में भी सकारात्मक सोच रखते हैं और सर्वधर्म समभाव को मानते हैं। आनन्द, उमंग औऱ उल्लास भारतीयों का नैसर्गिक गुण है। हमारे पर्व-त्योहार हमें सौहार्द्र की सीख देते हैं। वेस्ट बंगाल गारमेंट मैन्युफैक्चर्स एण्ड डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिकिशन राठी ने बालीगंज में एसोसिएशन के होली मिलन समारोह में यह बात कही। समारोह में हजारों की उपस्थिति में पद्मश्री सुरेन्द्र शर्मा, अरूण जेमिनी, जगदीश सोलंकी, चिराग जैन, मनीषा शुक्ला ने हास्य, ओज की रचनाएं सुनाकर लोगों का मन मोह लिया। सभागार में काफी संख्या में लोग मौजूद थे। सभागार के बाहर लगे एलईडी पर भी सैंकड़ों लोगों ने कवि सम्मेलन का आनन्द लिया। इस अवसर पर निर्मल जैन, संजय सर्राफ और मनोज गुप्ता बतौर अतिथि उपस्थित थे। सभा के मंत्री देवेन्द्र बैद ने धन्यवाद ज्ञापित किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय कारीवाला, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार मुरारका, कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल लाखोटिया, सह-कोषाध्यक्ष लूणकरण बैद, हरि प्रसाद शर्मा, अमरचन्द दुगड़, कुंज बिहारी काबरा, चांदमल लढ़ा, प्रेम कुमार सिंहल, किशोर कुमार गुलगुलिया, तरूण कुमार झाझडय़िा, रजनीश भंसाली, विजय अग्रवाल, सुरेन्द्र शर्मा, आशीष झंवर, विक्रम बैद, मनीष राठी, मनीष जैन, कमलेश केडिया, सौरभ चाण्डक, सज्जन कुमार शर्मा आदि सक्रिय रहे।
—–रिसड़ा जागरण मण्डल का होली प्रीति सम्मेलन
रिसड़ा. रिसड़ा जागरण मण्डल का होली प्रीति सम्मेलन डॉ. रमेश कुमार अग्रवाल रिसड़ा परिवार की ओर से अग्रवाल निवास, रिसड़ा में बालाजी की आरती के साथ हुआ। श्रृंगार, छप्पन भोग के साथ कलाकार कृष्णकान्त सोनी, रोशन शर्मा, मण्डल के योगेश काबरा, सदस्यों के होली भजनों, धमाल के रंगारंग कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया। महावीर पसारी ने बताया कि संगीतमय हनुमान चालीसा के साथ होली प्रीति सम्मेलन सम्प्पन हुआ। इसमें महिलाओं, बच्चों सहित काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी कार्यकर्ताओं का योगदान रहा।

ट्रेंडिंग वीडियो