scriptwest-bengal-governor-instructions-to-strengthening-anti-ragging-cell | governor सी वी आनंद बोस ने राज्य विश्वविद्यालयों में एंटी रैगिंग सेल (anti ragging cell) मजबूत बनाने के दिए निर्देश | Patrika News

governor सी वी आनंद बोस ने राज्य विश्वविद्यालयों में एंटी रैगिंग सेल (anti ragging cell) मजबूत बनाने के दिए निर्देश

locationकोलकाताPublished: Sep 25, 2023 05:35:48 pm

Submitted by:

Mohit Sabdani

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल (governor) सी वी आनंद बोस ने रविवार को राज्य में स्थित विश्वविद्यालयों के अंतरिम कुलपतियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक की जिसमें उन्होंने उच्च शिक्षण संस्थानों के सामने आने वाले शैक्षणिक और प्रशासनिक मुद्दों पर चर्चा की। west bengal governor instructions to strengthening anti ragging cells in state universities

governor सी वी आनंद बोस ने राज्य विश्वविद्यालयों में एंटी रैगिंग सेल (anti ragging cell) मजबूत बनाने के दिए निर्देश
governor सी वी आनंद बोस ने राज्य विश्वविद्यालयों में एंटी रैगिंग सेल (anti ragging cell) मजबूत बनाने के दिए निर्देश

विश्वविद्यालयों में एंटी रैगिंग सेल (anti ragging cell) को मजबूत बनाने का दिया निर्देश
सूत्रों के अनुसार राज्यपाल (governor) ने छात्रों के सर्वोत्तम हित को ध्यान में रखते हुए संस्थानों को चलाने के तरीकों के बारे में बात की।
राज्यपाल (governor) ने अंतरिम कुलपतियों को अपने-अपने विश्वविद्यालयों में अन्य चीजों के अलावा रैगिंग रोधी समितियों (anti ragging cell) को मजबूत बनाने, पारदर्शी प्रवेश प्रक्रिया और अंततः समय पर परीक्षा और परिणामों को जारी करने का निर्देश दिया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.