कोलकाता

पश्चिम बंगाल के जूट श्रमिकों को मिला तोहफा

महापर्व छठ पर जहां बिहार और उत्तर प्रदेश के लोग उत्साह व उमंग में डूबे हैं, वहीं पश्चिम बंगाल में जूट मिल श्रमिकों की खुशियां भी कम नहीं रही। छठ के ऐन मौके पर श्रमिकों के लिए 194 प्वाइंट डीए की बढ़ोत्तरी हुई है।

कोलकाताNov 09, 2018 / 10:29 pm

Prabhat Kumar Gupta

पश्चिम बंगाल के जूट श्रमिकों को मिला तोहफा

 
– श्रमिकों के मासिक वेतन में करीब 520 रुपए की वृद्धि होगी
– 194 प्वाइंट डीए की हुई बढ़ोत्तरी

कोलकाता.

महापर्व छठ पर जहां बिहार और उत्तर प्रदेश के लोग उत्साह व उमंग में डूबे हैं, वहीं पश्चिम बंगाल में जूट मिल श्रमिकों की खुशियां भी कम नहीं रही। छठ के ऐन मौके पर श्रमिकों के लिए 194 प्वाइंट डीए की बढ़ोत्तरी हुई है। केंद्रीय श्रम मंत्रालय के अधीन लेबर ब्यूरो ने हाल ही में इस संदर्भ में एक निर्देश जारी किया है। निर्णय से जूट श्रमिकों के उत्साह में चार चांद लग गया है। यह लाभ एक नवम्बर 2018 से लागू करने की बात कही गई है। लेबर ब्यूरो ने अपने निर्णय से समस्त जूट मिल प्रबंधन को सूचित कर दिया है। इससे श्रमिकों को प्रतिदिन (8 घंटे) वेतन में करीब 20 रुपए का फायदा मिलेगा। श्रमिकों को उनके मासिक वेतन में करीब 520 रुपए की वृद्धि हो जाएगी। पीएफ और ईएसआई में नामांकित सभी श्रमिकों को इसका लाभ पहुंचेगा। इधर, मिल मालिकों के संगठन इंडियन जूट मिल्स एसोसिएशन (इजमा) ने श्रमिकों के महंगाई भत्ता (डीए) बढऩे के निर्णय को श्रमिकों के हित में लिया गया कदम बताया है। संगठन के चेयरमैन मनीष पो²ार ने पत्रिका से बातचीत में कहा कि श्रमिकों को 194 फीसदी डीए की बढ़ोत्तरी बड़ी वृद्धि है। इससे एक तरफ जहां श्रमिक लाभान्वित होंगे वहीं मिल प्रबंधन पर खर्च का अतिरिक्त बोझ बढ़ जाएगा। आए दिन जूट श्रमिकों को डीए, तथा वेतन वृद्धि की मांग पर श्रमिक संगठन मुखर होते रहे हैं। इधर, पश्चिम बंगाल सरकार ने जूट मिल श्रमिकों के हितों में चार्टर्ड ऑफ डिमाण्ड पर शीघ्र लेने का संकेत दिया है। सूत्रों के अनुसार श्रम मंत्री मलय घटक ने राज्य के समस्त जूट मिल मालिकों का संगठन इजमा, केंद्रीय श्रमिक संगठनों से उनके विचार मांगे हैं। माना जा रहा है कि श्रम मंत्री घटक श्रमिकों के हितों में शीघ्र ठोस कदम उठाने वाले हैं।

Home / Kolkata / पश्चिम बंगाल के जूट श्रमिकों को मिला तोहफा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.