scriptअब रोबोट व ड्रोन बुझाएंगे आग, जाने कहां… | Kolkata: Now robots and drones will extinguish fire, | Patrika News

अब रोबोट व ड्रोन बुझाएंगे आग, जाने कहां…

locationकोलकाताPublished: Sep 13, 2019 10:44:11 pm

अग्निशमन विभाग विभाग आग बुझाने में मदद करने वाले रोबोट और ड्रोन खरीदने पर विचार कर रहा है, ताकि आग लगने की घटनाओं से प्रभावी तरीके से निपटा जा सके और लोगों को इनमें हताहत होने से बचाया जा सके

अब रोबोट व ड्रोन बुझाएंगे आग, जाने कहां...

अब रोबोट व ड्रोन बुझाएंगे आग, जाने कहां…

कोलकाता

कोलकाता के भीड़-भाड़ वाले इलाकों और रासायनिक रिसाव या शॉर्ट सर्किट के कारण लगने वाली आग को अब रोबोट और ड्रोन बुझाएंगे। पश्चिम बंगाल अग्निशमन विभाग ने इस दिशा में पहल की है। विभाग आग बुझाने में मदद करने वाले रोबोट और ड्रोन खरीदने पर विचार कर रहा है ताकि आग लगने की घटनाओं से प्रभावी तरीके से निपटा जा सके और लोगों को इनमें हताहत होने से बचाया जा सके। अग्निशमन सेवाओं के महानिदेशक जगमोहन ने एक सम्मेलन के इतर कहा कि हम रोबोट और ड्रोन खरीदने पर विचार कर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि विभाग ने कम से कम दो रोबोट और इतने ही ड्रोन खरीदने की योजना बनाई है और इस संबंधी प्रक्रिया पहले की शुरू कर दी गई है। ये रोबोट उन स्थितियों में इस्तेमाल किए जा सकेंगे जहां जाना दमकलकर्मियों के लिए बहुत खतरनाक हैं। इस प्रकार की मशीनें भीड़-भाड़ वाले इलाकों और रासायनिक रिसाव या शॉर्ट सर्किट के कारण लगने वाली आग के मामलों में भी मददगार होंगी। इन रोबोट में थर्मल कैमरे लगे होंगे। ये रोबोट धुएं और अंधेरे में भी देख सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो