scriptइस्लामपुर काण्ड: भाजपा के बंद के पक्ष में नहीं वामदल | West Bengal Left Front won't support BJP called Bandh | Patrika News

इस्लामपुर काण्ड: भाजपा के बंद के पक्ष में नहीं वामदल

locationकोलकाताPublished: Sep 23, 2018 09:07:25 pm

Submitted by:

Prabhat Kumar Gupta

वाममोर्चा चेयरमैन विमान बोस ने कहा कि माकपा सहित वाम दल इस्लामपुर काण्ड पर भाजपा की प्रस्तावित 26 सितम्बर को बंगाल बंद का समर्थन नहीं करेंगे।

kolkata west bengal

इस्लामपुर काण्ड: भाजपा के बंद के पक्ष में नहीं वामदल


-कहा, शिक्षक नियुक्ति की मांग पर विद्यार्थियों का आंदोलन जायज
कोलकाता.

माकपा पोलित ब्यूरो के वरिष्ठ सदस्य तथा वाममोर्चा चेयरमैन विमान बोस ने कहा कि माकपा सहित वाम दल इस्लामपुर काण्ड पर भाजपा की प्रस्तावित 26 सितम्बर को बंगाल बंद का समर्थन नहीं करेंगे। प्रदेश भाजपा नेतृत्व ने राजनीतिक उद्देश्यों को चरितार्थ करने के लिए बंद का आह्वान किया है। दो छात्रों की मौत की घटना पर उन्होंने राज्य सरकार की तीव्र आलोचना की। माकपा राज्य मुख्यालय अलीमुद्दीन स्ट्रीट में विमान ने कहा कि राज्य सरकार इस्लामपुर के स्कूल में शिक्षक नियुक्ति के मुद्दे पर विद्यार्थियों की मांगों पर ध्यान ना देकर और समस्या खड़ी कर दी है। उन्होंने राज्य सरकार पर सोची समझी साजिश के तहत छात्रों के आंदोलन को दबाने का आरोप लगाया।
भाजपा पर विभाजन की राजनीति का आरोप-
वाममोर्चा चेयरमैन ने भाजपा पर विभाजन की राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा उत्तर दिनाजपुर के इस्लामपुर और उससे सटे इलाकों में पिछले कई वर्षों से स्थानीय लोगों के बीच धार्मिक भावनाओं को उभार रही है। लोगों में विभाजन की राजनीति कर रही है। वाम विधायक दल का दौरा-बोस ने कहा कि डॉ. सुजन चक्रवर्ती के नेतृत्व में वाम विधायकों का दल शनिवार को इस्लामपुर का दौरा किया। वाम दल उक्त घटना की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच तथा मृतक के परिजनों को उचित आर्थिक मुआवजा देने और हिंसा में घायलों का समुचित इलाज की मांग की है। इधर, रायगंज के माकपा सांसद मोहम्मद सलीम ने भी इस्लामपुर में विद्यार्थियों के आंदोलन को जायज बताया है। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार एक तरफ छात्रों के हित की बात करती है तो दूसरी तरफ उनके आंदोलन को कुचलने के लिए गोलियां चलवा रही है। छात्रों के प्रति राज्य सरकार की दोमुखी नीति सामने आई है। छात्रों के आंदोलन की आड़ में भाजपा अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने पर उतारू है। माकपा सहित अन्य वाम दल साम्प्रदायिकता की राजनीति का पुरजोर विरोध करेंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो