जहरीली मकड़ी, टेरेंटुला बरामद
खडग़पुर . गोपीबल्लभपुर थाना अन्तर्गत गोकुलपुर गांव में टेरेंटुला मकड़ी को लेकर इलाके में दहशत फैल गई। गौरतलब है कि इलाके के एक निवासी के मकान की दीवार पर परिवार के लोगो ने टेरेंटुला को देखा। टेरेंटुला को देखते ही उन्होंने शोर मचाया। उनकी शोर सुनकर इलाके के लोग एकत्रित हुये।
टेरेंटुला को देखते ही इलाके में दहशत फैल गई। ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले भी इलाके में टेरेंटुला पाया गया था। टेरेंटुला के काटने से लोग बिमार हो गये थे। कुछ लोगों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। इलाके के कुछ साहसी युवकों ने टेरेंटुला को सावधानीपूर्वक पकडक़र घने जंगल में छोड़ दिया। टेरेंटुला को जंगल में छोडऩे के बाद इलाके के लोगों ने राहत की सांसे ली।
खडग़पुर . गोपीबल्लभपुर थाना अन्तर्गत गोकुलपुर गांव में टेरेंटुला मकड़ी को लेकर इलाके में दहशत फैल गई। गौरतलब है कि इलाके के एक निवासी के मकान की दीवार पर परिवार के लोगो ने टेरेंटुला को देखा। टेरेंटुला को देखते ही उन्होंने शोर मचाया। उनकी शोर सुनकर इलाके के लोग एकत्रित हुये।
टेरेंटुला को देखते ही इलाके में दहशत फैल गई। ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले भी इलाके में टेरेंटुला पाया गया था। टेरेंटुला के काटने से लोग बिमार हो गये थे। कुछ लोगों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। इलाके के कुछ साहसी युवकों ने टेरेंटुला को सावधानीपूर्वक पकडक़र घने जंगल में छोड़ दिया। टेरेंटुला को जंगल में छोडऩे के बाद इलाके के लोगों ने राहत की सांसे ली।
कैमलियन गिरगिट बरामद गड़बेता थाना अन्तर्गत खुदियाशोल गांव में विलुप्त प्रजाति का कैमलियन गिरगिट बरामद हुआ। जिसे देखने के लिये लोगों की भीड़ उमड़ी। गौरतलब है कि इलाके के एक निवासी ने अपने घर के आंगन में विलुप्त प्रजाति के कैमलियन को घूमते हुये देखा। जानकारी मिलते ही कैमलियन को देखने के लिये लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। कैमलियन मिलने की जानकारी वन विभाग को दी गयी। वन कर्मी इलाके में पहुँचकर कैमलियन को बिट कार्यालय लेकर गये। वन विभाग का कहना है कि बरामद कैमलियन को घने जंगल में छोड़ दिया जायेगा।