
अस्थियां लाकर डीएनए टेस्ट कराने की मांग कर चुके हैं चंद्र बोसIt's unfortunate that PM- Shri @narendramodi couldn't spare the time to visit #Renkoji where lies the remains of the Hero of Asia! Hope he would make arrangements to bring the mortal remains of a deathless hero to India- the land he liberated. Jai Hind! @PMOIndia #Netaji125 https://t.co/Z6XZTMEQ5J
— Chandra Kumar Bose (@Chandrakbose) May 24, 2022
इससे पहले भी चंद्र बोस रेंकोजी मंदिर में रखी अस्थियों को भारत लाकर उसका डीएनए टेस्ट कराने की मांग कर चुके हैं। बोस के मुताबिक टेस्ट के जरिए नेताजी की रहस्यमय गुमशुदगी पर से पर्दा हट सकता है।
-----
नेताजी की गुमशुदगी भारतीय इतिहास के सबसे बड़े रहस्यों में से एक है। उनकी रहस्यमय गुमशुदगी का रहस्य उद् घाटित करने के लिए कई जांच आयोग गठित किए जा चुके हैं। केन्द्र सरकार और पश्चिम बंगाल सरकार ने उनसे संबंधित गुप्त फाइलों को सार्वजनिक भी किया है।