scriptसुपर साइक्लोन ‘अम्फान’ से राज्यवासियों की रक्षार्थ श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम में लगाई गुहार | WEST BENGAL NEWS | Patrika News

सुपर साइक्लोन ‘अम्फान’ से राज्यवासियों की रक्षार्थ श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम में लगाई गुहार

locationकोलकाताPublished: May 20, 2020 02:23:23 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

ज्येष्ठ कृष्ण बारस को हजारों भक्तों ने घर से ही लगाई धोक

सुपर साइक्लोन ‘अम्फान’ से राज्यवासियों की रक्षार्थ श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम में लगाई गुहार

सुपर साइक्लोन ‘अम्फान’ से राज्यवासियों की रक्षार्थ श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम में लगाई गुहार

हावड़ा। पहले कोरोना महामारी और अब सुपर साइक्लोन ‘अम्फान’ की आफत। श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम से जुड़े हजारों श्याम भक्तों ने अम्फान से राज्यवासियों की रक्षार्थ बाबा श्याम के दरबार में गुहार लगाई। चौथे चरण के लॉकडाउन के कारण ज्येष्ठ कृष्ण एकादशी व द्वादशी को श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम में श्याम भक्तों को अपने घर में रहते हुए बाबा श्याम का गुणगान करना पड़ा और बारस की धोक लगानी पड़ी। इसके बावजूद भक्तों को सोशल मीडिया के जरिए बाबा श्याम की नित्य झांकी के दर्शन एवं आरती के दर्शन का लाभ मिल रहा है। मंदिर के प्रबंध न्यासी विनोद कुमार टिबड़ेवाल ने बताया कि लाखों भक्तों की आस्था के केन्द्र बन चुके इस मंदिर में लॉकडाउन के बावजूद नित्य पूजा-आराधना, आरती, प्रसाद आदि सेवाएं यथावत् जारी हैं। एकादशी के दिन मंदिर के प्रमुख भजन गायक मनोज बालासिया ने बाबा श्याम के दरबार में एकादशी भजन प्रस्तुत किये और बाबा श्याम से कोरोना महामारी के साथ ही ‘अम्फान’ महाचक्रवात से राज्यवासियों की रक्षार्थ बाबा श्याम से प्रार्थना की। मंदिर के देवेन्द्र कासुका ने बताया कि इस बात का हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि भक्तों को नित्य लाइव दर्शन व आरती का अधिकाधिक लाभ मिल सके। भक्तों को श्याम गुणगान से लाभान्वित करने के उद्देश्य से शुरु फेसबुक लाइव पेज पर सुपरिचित भजन प्रस्तुत की जा रही भजनामृत वर्षा का भी काफी भक्त लाभ उठा रहे हैं। दूसरी ओर कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन से प्रभावित लोगों की सेवा में श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम परिवार के पदाधिकारी व सदस्य अनवरत् जरुरतमंदों की सेवा में अनवरत जुटे हैं और यह जारी रहेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो