scriptCORONA ALERT_ बंगाल में मास्क की आड़ में बैंक डकैती | WEST BENGAL NEWS | Patrika News

CORONA ALERT_ बंगाल में मास्क की आड़ में बैंक डकैती

locationकोलकाताPublished: Jun 06, 2020 05:45:08 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

हथियारबंद लुटेरों ने लूटे बैंक से 18 लाख , मास्क लगाए 3 अपराधी एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर बैंक में आए, घटना को अंजाम देने के बाद बाइक से फरार
 

CORONA ALERT_ बंगाल में मास्क की आड़ में बैंक डकैती

CORONA ALERT_ बंगाल में मास्क की आड़ में बैंक डकैती

WEST BENGAL कोलकाता. कोरोना वायरस से बचने के लिए जहां एक ओर लोग अपने मुंह में मास्क लगा कर बाहर निकल रहे हैं, वहीं इसकी आड़ में अपराधियों ने अपराध का सिलसिला भी शुरू कर दिया। बंगाल के हुगली जिले के उत्तरपाड़ा शहर में शुक्रवार को दिनदहाड़े मास्क की आड़ में हथियारबंद लुटेरे यूनियन बैंक की उत्तरपाड़ा शाखा से 18 लाख लूट कर फरार हो गए। घटना के बाद से चंदननगर कमिश्नरेट पुलिस नाकाचेकिंग तथा रास्ते पर लगे सीसीटीवी फुटेज के सहारे लुटेरों की तलाश में जुटी है। उत्तरपाड़ा के राजेंद्र एवेन्यू इलाके स्थित यूनियन बैंक की उत्तरपाड़ा शाखा में दोपहर बैंक कर्मचारी अंदर बैठकर कैश मिला रहे थे। उसी समय 3 हथियारबंद लुटेरे मुंह में मास्क लगाकर अंदर जा घुसे। हथियार के बल पर बदमाशों ने कर्मचारियों को अपने काबू में कर कैश में रखे 18 लाख रूपये बैग में भरे तथा बैंक कर्मचारियों को गोली मारने की धमकी देते हुए बाहर निकल गए। मास्क लगाए तीनों अपराधी एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर बैंक में आये थे। घटना को अंजाम देने के बाद उसी मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीनों फरार हो गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि भागते समय उनके बैग से रुपए के कुछ बंडल रास्ते पर गिर गए थे। जिन्हें लोगों ने उठाकर पुलिस के हवाले किया। इधर घटना की खबर पाकर चंदननगर कमिश्नरेट अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंसानी पाल के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी यूनियन बैंक की उत्तरपाड़ा शाखा पहुंचे और घटना का जायजा लिया। पुलिस ने उत्तरपाड़ा से बाली मोड़ तक के रास्ते पर नाका चेकिंग लगा दी। पुलिस का कहना है कि मास्क लगाकर घटना को अंजाम देने वाले तीनों अपराधियों की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो