scriptश्याम मंदिर घुसुड़ीधाम में सावन के हर सोमवार को होगा महारुद्राभिषेक | WEST BENGAL NEWS | Patrika News

श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम में सावन के हर सोमवार को होगा महारुद्राभिषेक

locationकोलकाताPublished: Jul 08, 2020 05:52:43 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

सावन के पहले सोमवार को श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम सूनसान नजर आया

श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम में सावन के हर सोमवार को होगा महारुद्राभिषेक

श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम में सावन के हर सोमवार को होगा महारुद्राभिषेक

BENGAL NEWS हावड़ा। कोविड-19 संक्रमण से इस बार सावन के पहले सोमवार को महानगर समेत प्रदेशभर के शिवालयों में शिवभक्त सार्वजनिक आयोजन से वंचित रहे जबकि श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम सूनसान नजर आया। इसके बावजूद श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम में सावन के हर सोमवार को महारुद्राभिषेक का आयोजन पंडितों की ओर से जारी रहेगा। मंदिर के प्रबंध न्यासी विनोद टिबड़ेवाल ने मंगलवार को यह जानकारी दी। टिबड़ेवाल ने बताया कि इस बार मंदिर का माहव्यापी श्रावण मेला स्थगित कर श्रद्धालुओं के लिए केवल दर्शन का प्रबंध रखा गया है। लेकिन मंदिर परिवार सदस्यों की ओर से संकल्पित श्रावण माह के हर सोमवार को महारुद्राभिषेक का आयोजन श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम के शिव दरबार में होगा। इसी कड़ी में सोमवार सुबह महारुद्राभिषेक शुरू हुआ। कमल पुष्पों से सजी महादेव की नयनाभिराम झांकी ने भक्तों का मन मोहा।मंदिर के सोशल मीडिया प्रभारी देवेन्द्र कासुका ने बताया कि वर्तमान परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए मंदिर की अधिकृत फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया माध्यमों के जरिए श्रावण में शिव दर्शन, आरती उपलब्ध कराकर भक्तों को लाभान्वित करने का प्रयास किया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो