scriptBENGAL NEWS-सडक़ेंं बनी तालाबजल जमाव और गड्ढ़ों से लोग बेहाल | WEST BENGAL NEWS | Patrika News

BENGAL NEWS-सडक़ेंं बनी तालाबजल जमाव और गड्ढ़ों से लोग बेहाल

locationकोलकाताPublished: Jul 14, 2020 03:21:43 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

आवागमन बाधित, हमेशा संक्रमण का भय बना

BENGAL NEWS-सडक़ेंं बनी तालाबजल जमाव और गड्ढ़ों से लोग बेहाल

BENGAL NEWS-सडक़ेंं बनी तालाबजल जमाव और गड्ढ़ों से लोग बेहाल

कोलकाता. हावड़ा के लिलुआ में इन दिनों जल जमाव और गड्ढ़ों से लोग बेहाल हैं। सड?ें तालाब बन गई है, जिससे आवागमन बाधित हो रहा। अधिकतर लोगों का व्यवसाय, नौकरी कोलकाता के बड़ाबाजार सहित विभिन्न इलाकों में है। अनलॉक 1 से सभी अपने अपने काम धंधे पर जाने लगे हैं। लोकल ट्रेन बंद होने से सभी सड? मार्ग से कोलकाता आते हैं। कोई टोटो कोई बाइक तो कोई साइकिल से। रेलवे कॉलोनी समेत कई स्थानों पर जल जमाव और गड्ढ़ों से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। केनिंग स्ट्रीट में काम करने वाले लिलुआ निवासी प्रवासी राजस्थानी रमेश मालपानी ने बताया कि लिलुआ से हावड़ा के अशोक होटल तक टोटो वाले 40 रुपया किराया लेते हैं। और 4 आदमी बैठते हैं। हमेशा संक्रमण का भय बना रहता है और फिर हावड़ा से पैदल या फिर बस से ऑफिस जाना पड़ता था। अब साइकिल से जाने में जल जमाव और गड्ढ़ों से परेशानी हो रही है। तिरेटी बाज़ार में काम करने वाले लिलुआ निवासी ने कहा कि नौकरी पेशा के कारण नौकरी पर जाना जरूरी है। लिलुआ से हावड़ा जाने वाले रास्ते में बैंक ऑफ इंडिया से बनारस रोड तक दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। लिलुआ से बनारस रोड बामन गाछी, बैंक ऑफ इंडिया वाली सड? पर पानी से भरे गड्ढ़ों से चलना मुश्किल है। लिलुआ थाना के आगे धोबी घाट के पास सडक़ पर पानी लगभग डेढ़ फीट भरा हुआ है। रेलवे कॉलोनी पूरी पानी में डूबी है। स्थानीय निवासियों ने मामले में जल्द कार्रवाई कर जलजमाव समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो