scriptWEST BENGAL NEWS: सोशल मीडिया पर बंगाली बालाओं पर बढ़ रहे हमले | WEST BENGAL NEWS | Patrika News

WEST BENGAL NEWS: सोशल मीडिया पर बंगाली बालाओं पर बढ़ रहे हमले

locationकोलकाताPublished: Aug 10, 2020 05:22:33 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

सुशांत मामले में रिया का नाम आने के बाद से सोशल मीडिया पर बंगाली बालाओं पर हमले लगातार बढ़ते जा रहे, एक और युवती ने कोलकाता पुलिस मुख्यालय के साइबर सेल में दर्ज कराई शिकायत, पश्चिम बंगाल महिला आयोग ने भी इस तरह के मामलों पर जताई है गहरी चिंता

WEST BENGAL NEWS: सोशल मीडिया पर बंगाली बालाओं पर बढ़ रहे हमले

WEST BENGAL NEWS: सोशल मीडिया पर बंगाली बालाओं पर बढ़ रहे हमले

कोलकाता. बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में उनकी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती का नाम आने के बाद से सोशल मीडिया पर बंगाली बालाओं पर हमले लगातार बढ़ते जा रहे। इस कड़ी में एक और युवती ने कोलकाता पुलिस मुख्यालय के साइबर सेल में इसे लेकर शिकायत दर्ज कराई है। हुगली जिले के उत्तरपाड़ा इलाके की रहने वाली इस युवती ने कहा कि रिया से उन्हें जोडक़र अशालीन पोस्ट किए जा रहे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।पश्चिम बंगाल महिला आयोग ने भी इस तरह के मामलों पर गहरी चिंता जताई है। तृणमूल कांग्रेस सांसद व बांग्ला फिल्मों की चर्चित अभिनेत्री नुसरत जहां ने बंगाली बालाओं के बारे में अश्लील टिप्पणी करने वालों को कड़ा जवाब दिया था। नेटीजंस का एक वर्ग सुशांत की मौत के लिए सीधे तौर पर बंगाली बालाओं को जिम्मेदार ठहरा रहा है। बहुत सी बंगाली बालाओं ने सोशल नेटवर्किंग साइटों पर अनजान लोगों द्वारा उन्हें पिछले कई दिनों से ट्रोल किए जाने की शिकायत की है। महिला आयोग के पास भी ऐसे कई शिकायती ईमेल आए हैं, जिन्हें आयोग की चेयरपर्सन लीला बंद्योपाध्याय ने साइबर सेल को भेज दिया है। तृणमूल सांसद नुसरत ने बंगाली लड़कियों को ट्रोल करने वालों को कड़ा जवाब दिया था। एक नेटीजन ने कहा था कि रिया ने बंगाल और बंगालियों को मशहूर कर दिया है। इसके जवाब में नुसरत ने कहा था अगर आप अभी-अभी धरती पर टपकी हैं तो बता दूं कि बंगाल हमेशा से ही अपनी समृद्ध कला और विरासत के लिए प्रसिद्ध रहा है। पूरी दुनिया राय और टैगोर को अच्छी तरह से जानती हैं। अब तुम्हें भी थोड़ी प्रसिद्धि मिल जाएगी। नुसरत ने कहा था मैं कानून व मानवता के खिलाफ किसी का समर्थन नहीं करतीं। निश्चित रूप से प्रशासन अपना काम कर रहा है और हकीकत जल्द सबके सामने आएगी। मैं निश्चित रूप से ऐसे किसी भी व्यक्ति या ऐसी किसी भी चीज का समर्थन नहीं करतीं, जो हमारी संस्कृति की गरिमा को धूमिल करते हैं। हम बंगाली लड़कियां सब जगह हैं। खाना भी पका रही और पूरी दुनिया को भी जीत रहीं। अपने एजेंडे के लिए एक समुदाय को बदनाम करना बंद कीजिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो