scriptWEST BENGAL NEWS-13 साल पहले एक हादसे में मुखर्जी को लगी थी सिर में चोट | WEST BENGAL NEWS | Patrika News

WEST BENGAL NEWS-13 साल पहले एक हादसे में मुखर्जी को लगी थी सिर में चोट

locationकोलकाताPublished: Aug 13, 2020 05:34:00 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

इलाज करने वाले डॉक्टर ने किया खुलासा, एक ट्रक ने मारी थी उनकी कार को टक्कर

WEST BENGAL NEWS-13 साल पहले एक हादसे में मुखर्जी को लगी थी सिर में चोट

WEST BENGAL NEWS-13 साल पहले एक हादसे में मुखर्जी को लगी थी सिर में चोट

BENGAL NEWS: कोलकाता. पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को 13 साल पहले एक दुर्घटना में सिर में आई थी चोट। उनका इलाज करने वाले डॉक्टर ने इसका खुलासा किया। 13 साल पहले एक कार दुर्घटना के बाद उनका इलाज करने वाले पश्चिम बंगाल में नदिया जिले के डॉक्टर का कहना है कि बेइंतहा दर्द के बावजूद वे शांत और सौम्य मरीज थे। पेशे से महिला रोग विशेषज्ञ और कृशनगर में एक नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर बासुदेव मंडल ने यह बात कही। मंडल के मुताबिक हादसे की रात वो तारीख थी-7 अप्रैल 2007। उस दिन मुर्शिदाबाद जिले से कोलकाता लौटते हुए नदिया जिले में नकाशीपाड़ा में मुखर्जी की कार तब दुर्घटनाग्रस्त हुई जब एक ट्रक ने तत्कालीन वित्त मंत्री मुखर्जी की कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में उनके सिर में चोट लगी। पहले एक स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां सिर पर टांके लगाए फिर
कृशनगर के सरकारी अस्पताल में भेजा गया। मंडल ने बताया कि लेकिन अस्पताल में सीटी स्कैन या एक्स-रे सुविधा नहीं थी। जिससे उन्हें जिला प्रशासन का फोन आया और सभी तैयारियां कर रखने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि मुखर्जी को एसएसकेएम, कोलकाता के बेहतरीन डॉक्टरों की निगरानी में मेरे नर्सिंग होम लाया गया। मुखर्जी को दर्द थालेकिन बहुत शांत और सौम्य रहे। वह बहुत विनम्र थे। जांच की तो पता चला कि, कोई अंदरुनी चोट नहीं है। बाद में उसी रात उन्हें कोलकाता ले जाया गया। मंडल ने कहा, राष्ट्रपति बनने के बाद भी मुखर्जी मुझे नहीं भूले। मंडल ने कहा कि 2016 में दुर्गा पूजा के दौरान वीरभूम जिले में अपने पैतृक घर में एक कार्यक्रम के लिए उन्हें आमंत्रित करने गया था। उन्होंने तुरंत उस घटना को याद किया और मुझसे वादा किया कि वे इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। और मुखर्जी ने अपना वादा भी निभाया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो