WEST BENGAL----महावीर सेवा सदन में 50 दिव्यांगों को मिला कृत्रिम अंग
द यंग्स क्लब ऑफ सुजानगढ कोलकाता शाखा के तत्वावधान में रिधकरण भूतोडिय़ा चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से सहायता शिविर

BENGAL NEWS कोलकाता। द यंग्स क्लब ऑफ सुजानगढ कोलकाता शाखा के तत्वावधान में रविवार को रिधकरण भूतोडिय़ा चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से आयोजित छठे सहायता शिविर में 50 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग महावीर सेवा सदन में उपलब्ध कराए गए। क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने बताया कि सहायता शिविर में पूरे प्रोटोकॉल के साथ दिव्यांगों को कार्ड देकर आजीवन कृत्रिम अंग देने की प्रतिबद्धता महावीर सेवा सदन के सचिव रणजीत सिंह सिंघी ने व्यक्त की। उन्होंने नव प्रकल्पों की जानकारी देते हुए गत 6 वर्षों से अनवरत सहायता शिविर आयोजित करने के लिये यंग्स क्लब व भूतोडिया परिवार का आभार व्यक्त किया। यंग्स क्लब अध्यक्ष निर्मल कुमार भूतोडिया ने दिव्यांगों की सेवा नारायण सेवा बताता ेहुए कहा कि निशक्तजों की सेवा कर यंग्स क्लब सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर रहा है। दिव्यांगो को कार्ड वितरण भूतोडिया परिवार के रेवंतमल, रतन, खडगसिंह, विनय, रोहित व राहुल भूतोडिया द्वारा किये गए। डॉ वीके नेवटिया ने दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरणों के रख रखाव के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया गया।महावीर सेवा सदन के उपाध्यक्ष हमीर मल सेठिया ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। वरिष्ठ सदस्य तुलस्यान ने भावना गीत प्रस्तुत किया। मंच संचालन निर्मल कुमार भूतोडिया ने कियाा।
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज