VASANT-PANCHMI---चंद दिन शेष सरस्वती प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे मूर्तिकार
कारोबार अच्छा होने की उम्मीद जगी

BENGAL; NEWS-कोलकाता। वसंत पंचमी में महज चंद दिन शेष हैं जिसको लेकर मूर्तिकार शारदे की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। खासकर महानगर के कुम्हारटोली में सरस्वती प्रतिमा बनाने वाले कलाकारों का परिवार इसमें सक्रिय रूप से जुटा है। इस काम में वे अपने परिजनों को भी लगाए हैं ताकि तय समय से पूर्व रंग-रोगन कर मूर्तियों को आकर्षक बनाया जा सके। प्रतिमाओं को मिट्टी से बना कर प्राकृतिक रंगों से सजाया जा रहा। पंचमी तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही उनके हाथ रफ्तार से तेज चल रहे हैं। यहां की बनी मूर्तियों को दूर-दराज भी ले जाया जाता है।मूर्तिकार माला पाल समेत अन्य का कहना है कि कोविड-19 ने बुरी तरह उनके कारोबार को तहस-नहस किया है। कोरोना काल के दौरान मूर्ति बनाने एवं इस कारोबार से जुड़े लोग आर्थिंक तंगी का शिकार हो गए। अब अनलॉक फेज में एक बार फिर कारोबार अच्छा होने की उम्मीद जगी है। इनके अनुसार महंगी मूर्तियों के खरीदार कम होते हैं। कोचिंग सेंटरों के खुलने से उन्हें आशा है कि बुक हुई प्रतिमाएं पहले भेजी जाएगी। करीब 200 से 300 प्रतिमाएं पूरी तरह तैयार कर ली गई है। 200 से लेकर 7 हजार तक की कीमत वाली मूर्तियां यहां बन रही।
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज