WEST BENGAL----बीएसएफ ने नाकाम की भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास तस्करी
398 बोतल प्रतिबंधित फेंसिडिल कफ सिरप बोतल जब्त, 1 तस्कर गिरफ्तार

कोलकाता। बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर ने भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास तस्करी नाकाम कर 398 बोतल प्रतिबंधित फेंसिडिल कफ सिरप बोतलें जब्त की। साथ ही एक तस्कर को धर दबोचा। बीएसएफ की रिपोर्ट में बताया कि 9/10 फरवरी को दक्षिण बंगाल बॉर्डर इलाके में अभियान के दौरान यह जब्ती व गिरफ्तारी की गई। जब्त फेंसिडिल की कीमत 67,537 रुपये है। फेंसिडिल बोतलों को विभिन्न सीमावर्ती जिलों से बांग्लादेश में तस्करी का प्रयास किया जा रहा था। 9 फरवरी को बॉर्डर आउट पोस्ट गेदे में फेंसिडिल तस्करी में बीएसएफ खुफिया शाखा से प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए जवानों को सतर्क कियाा। जवानों ने बॉर्डर रोड की तरफ से कुछ तस्करों की संदिग्ध हरकत देखी तो तुरंत बॉर्डर रोड पर गश्त कर रहे पेट्रोलिंग पार्टी को बुलाया। पेट्रोलिंग पार्टी तुरंत मौके पर पहुंची और तस्करों को चुनौती दी। जवानों को देखते ही तस्करों ने भागने की कोशिश की लेकिन पेट्रोलिंग पार्टी ने पीछा कर 1 तस्कर को धर दबोचा।पूछताछ के दौरान पकड़े तस्कर ने अपनी पहचान कार्तिक घोष, ग्राम- गेदे उत्तरपारा, थाना-कृष्णगंज, जिला- नादिया, बंगाल के रुप में बताया। उसने खुलासा किया कि वह पिछले एक साल से बॉर्डर आउट पोस्ट गेदे में प्रतिबंधित सामानों की तस्करी में शामिल है।
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज