ER’S B R SINGH HOSPITAL-- कोलकाता पुलिस के फ्रंटलाइन कर्मचारियों के लिए शुरू हुआ टीकाकरण
पूर्व रेलवे के बीआर सिंह अस्पताल सियालदह ने 27 जनवरी से शुरू किया था अभियान

BENGAL NEWS-कोलकाता। पूर्व रेलवे के बीआर सिंह अस्पताल सियालदह ने कोलकाता पुलिस के फ्रंटलाइन कर्मचारियों के लिए कोविड-19 टीकाकरण शुरू कर दिया है। बीआर सिंह अस्पताल ने 27 जनवरी से ही कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू किया था और तब से अब तक निर्बाध रूप से यह चलाया जा रहा है। पूर्व रेलवे के सीपीआरओ कमलदेव दास ने रिपोर्ट जारी कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब तक 1000 से अधिक स्वयंसेवकों का टीकाकरण किया गया। जिसमें बीआर. सिंह अस्पताल और सियालदह डिवीजन की स्वास्थ्य इकाइयों से लगभग 850 रेलवे हेल्थकेयर वर्करों का टीकाकरण किया जा चुका है। स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय और राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार अन्य अस्पताल सेवाओं से पृथक एक विशाल और पूरी तरह से सुसज्जित क्षेत्र विकसित किया गया है। बीआर सिंह अस्पताल कोविड रोगियों के उपचार में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। बीआर सिंह अस्पताल में 20 बेडेड क्रिटिकल केयर यूनिट और 40 बेडेड रिकवरी यूनिट है जो कोविड-19 को समर्पित है।
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज