SOUTH KOLKATA MAHILA MANDAL--साउथ कोलकाता महिला मंडल का उपासना-अभिव्यक्ति भावों की
शुभारंभ साध्वी प्रमुखा श्रीजी रचित प्रेरणा गीत से हुआ

BENGAL NEWS-कोलकाता। तेरापंथ भवन साउथ सभा प्रांगण में 9 फरवरी को साउथ कोलकाता महिला मंडल की ओर से उपासना-अभिव्यक्ति भावों की नामक कार्यक्रम आयोजित हुआ। तेरापंथ धर्मसंघ की अष्टम साध्वी प्रमुखा कनक प्रभा के 50वें मनोनयन दिवस पर साध्वी स्वर्णरेखा के सान्निध्य में श्रद्धा समर्पण कार्यक्रम उपासना का आयोजन किया गया। शुभारंभ साध्वी प्रमुखा श्रीजी रचित प्रेरणा गीत से हुआ। अध्यक्ष संगीता सेखानी ने स्वागत किया।साध्वी स्वर्ण रेखा ने मंगल उद्बोधन में कहा कि अपरिमित मेघा की धनी, कुशल लेखिका, प्रखर वक्ता, प्रबुद्ध चिंतक साध्वी प्रमुखा श्रीजी दूरदर्शी एवं समत्व की साधिका है। साध्वी सुधांशु प्रभा ने मारवाड़ी कविता के माध्यम से श्रद्धा वंदना प्रेषित की। स्वर्णिम मनोनयन दिवस के कार्यक्रम में संस्था शिरोमणि महासभा के मुख्य न्यासी भंवरलाल बैद, साउथ सभा अध्यक्ष बाबूलाल बोथरा, कोलकाता सभा अध्यक्ष बुद्धमल लूणिया, एबीटीएमएम व एसकेएमएम संरक्षिका तारा देवी सुराना, जैन विश्व भारती अधिकारी तरुण सेठिया, तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष मनोज नाहटा, बंगाल प्रभारी तेजकरण बोथरा, साउथ सभा के मंत्री खेमचन्द रामपुरिया ने श्रद्धा व्यक्त किए। गीतिका, कविता, शब्द चित्र एवं वक्तव्य के माध्यम से साउथ कोलकाता महिला मंडल ने साध्वी प्रमुखा श्रीजी की अभ्यर्थना की।साउथ कोलकाता महिला मंडल संरक्षिका चम्पा देवी कोठारी, डॉ. प्रतिभा कोठारी तथा अन्य मौजूद थी। संचालन मंत्री बिंदु डागा ने किया।
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज