WEST BENGAL---श्रीबिहारी महाराज महोत्सव में गूंजे जय-जय पुरुषोत्तमदास के जयकारे
5 दिवसीय महोत्सव भक्तिभाव से संपन्न, जयपुर से आए भक्त भी हुए शामिल

BENGAL NEWS-कोलकाता। श्रीबिहारी महाराज व पुरुषोत्तमदास बाबा का 5 दिवसीय महोत्सव मंगलवार को धूमधाम भक्तिभाव व जय-जय पुरुषोत्तमदास के जयकारे से संपन्न हुआ। शुरुआत 12 फरवरी को शोभायात्रा के साथ हुई थी और समापन 16 फरवरी को वार्षिकोत्सव के तहत महाआरती के बाद प्रसाद वितरण के साथ हुआ। श्रीबिहारी मंदिर की ओर से बिरम प्रकाश सुल्तानिया ने बताया कि बाबा पुरुषोत्तमदास व राधा-कृष्ण की मनभावन मूर्ति की पुन:स्थापना की गई। पूजन-अर्चना भागवत मर्मज्ञ पंडित मालीराम शास्त्री के सान्निध्य में संपन्न हुई। राजस्थान से आए पंडितों ने 5 दिन जाप किया और हिंदू मान्यता व सनातन पद्धति से सभी पूजा व हवन संपन्न कराया। पांचों दिन जल, गंगाजल, पंचपुष्प जल, दूध, दही, शहद (मधु) से बाबा पुरुषोत्तमदास व राधा-कृष्ण का अभिषेक किया। आयोजन के दौरान रोजाना नए-नए गायक कलाकार ने कर्णप्रिय भजन सुनाकर भक्ति रस की सरिता प्रवाहित की। कृष्णकांत सोनी, परितोष (धनबाद), डोली अग्रवाल, सुभाष कुल्थिया, सुनीता जालान, विकास कपूर, रितु पांचाल (दिल्ली), विजय सोनी, देवेंद्र बैगानी, कृष्णकांत सोनी के अलावा श्रीबिहारी मंदिर सदस्य और श्री श्याम प्रेम मंडल (नूतन बाजार) सदस्यों कई मीठे-मीठे भजन सुना कर श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। आखिरी दिन बाबा की ज्योत ली गई और आलौकिक श्रृंगार व छप्पन भोग के बीच जया किशोरी विशेष अतिथि तौर पर उपस्थित थी। संचालन राज सागर ने किया।श्रीबिहारी महाराज व पुरुषोत्तमदास बाबा के वार्षिकोत्सव में बाबा के प्रधान मंदिर (वृंदावन, भडूंदा) के पुजारियों को विशेष तौर पर बुलाया गया था। कोलकाता निवासी भक्ताों ने सपरिवार महोत्सव में शिरकत की। इसके अलावा जयपुर, भिवानी, मुजफ्फरपुर, चास, झरिया, समस्तीपुर, कुल्टी, राजगंगपुर व रांची से आए भक्त भी धार्मिक आयोजन में शामिल हुए।
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज