WEST BENGAL-बिकॉज इंडिया कॉम्स फस्र्ट का लोकार्पण, भारत की कहानी का विश्लेषण
राम माधव की पुस्तक बिकॉज इंडिया कॉम्स फस्र्ट का लोकार्पण

BENGAL NEWS-कोलकाता। रचनाकार एवं भारतीय राजनीतिज्ञ राम माधव की नई पुस्तक बिकॉज इंडिया कॉम्स फर्स्ट का शनिवार को लोकार्पण किया गया। आईटीसी सोनार इस अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया। यह पुस्तक मौजूदा राजनीतिक मामलों एवं सरकार के मूल निर्णयों के संक्षिप्त विश्लेषण पर केंद्रित है। लेखिका व शिक्षाविद् संगीता दत्ता की उपस्थिति में पुस्तक का लोकार्पण किया गया। लोकार्पण के आद मौके पर पुस्तक के रचनाकार राम माधव एवं लेखिका संगीता दत्ता के बीच पुस्तक संबंधी अहम चर्चा हुई। प्रभा खेतान फाउंडेशन के प्रयास ‘किताब’ ने आईटीसी सोनार के सहयोग से इसकी मेजबानी की। ‘बिकॉज इंडिया कॉम्स फर्स्ट’ भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा कुछ वर्षों में पडोसी देशों के साथ कूटनीतिक संबंध और चीन संबंधी निर्णयों पर गहन शोध है। राम माधव ने किताब में ये दर्शाने की कोशिश की है कि भारत ने किन मूल्यों और सिद्दातों से पूरी दुनिया को आकर्षित किया और भारतीय चिंतन ने कैसे मानव जाति को प्रबुद्ध करने और श्रेष्ठ बनाने की शुरुआत की है। उन्होंने पुस्तक में भारत की कहानी का विश्लेषण किया है जिसमें भारत सर्वोपरि है। पुस्तक के रचनाकार भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव हैं। मौके पर प्रभा खेतान फाउंडेशन की संपर्क व प्रसारण प्रमुख मनीषा जैन ने पुस्तक में राम माधव द्वारा किए गए राजनीतक विश्लेषण की चर्चा की।
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज