VANBANDHU PARISHAD---वनबंधु परिषद के एकल फिटनेस वीक में बोलीफिट सत्र
छात्रों, अध्यापकों और स्टॉफ ने सहभगिता की

WEST BENGAL--कोलकाता। वनबंधु परिषद आयोजित एकल फिटनेस वीक में तीसरे दिन मंगलवार को बॉलीवुड के गानों पर कसरत, बॉलीफिट कार्यक्रम एमसीकेवी इंस्टीच्यूट ऑफ इंजीनियरिंग लिलुआ में किया गया। संचालन संगवी डान्स एकेडमी संस्थापक संगीता भुवालका और उनकी टीम ने किया। एमसीकेवी इंस्टीच्यूट ऑफ इंजीनियरिंग के छात्रों, अध्यापकों और स्टाफ ने इसमें सहभगिता की। वनबंधु परिषद अध्यक्ष किशन कुमार केजरीवाल, सचिव नीरज हाडोदिया, केन्द्रीय कार्यकारिणी समिति उपाध्यक्ष नटवर बंग, एकल युवा के चेयरपर्सन विनय चुग सहित गौरव बागला, रौनक फतेहसरीया, रोहित बूचा, अभय केजरीवाल उपस्थित थे। वनबंधु परिषद और एकल युवा टीम ने ग्रामीण बच्चों की शिक्षा के सहायतार्थ एकल फिटनेस वीक का अनोखा कार्यक्रम खोज निकाला है। इस एकल रन अंतर्गत 7 दिनों तक कोलकाता के विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य से सम्बंधित कार्यक्रम होंगे। जिससे संग्रहित राशि का उपयोग ग्रामीण बच्चों की शिक्षा में होगा। एकल अभियान अतर्गत 3 से 14 वर्ष आयु के बच्चों को एक शिक्षक विद्यालय के माध्यम से प्राथमिक शिक्षा प्रदान की जाती है। वर्तमान में संस्था की ओर से 1 लाख से अधिक एकल विद्यालयों का संचालन किया जा रहा जिसमें 27 लाख से अधिक बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इस आयोजन का प्रसारण सुभारती चैनल पर किया जा रहा है।
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज