scriptEASTERN RAILWAY–पूर्व रेलवे में क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की बैठक | WEST BENGAL NEWS | Patrika News

EASTERN RAILWAY–पूर्व रेलवे में क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की बैठक

locationकोलकाताPublished: Feb 23, 2021 10:06:29 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

हिंदी के सरल एवं प्रचलित शब्दों का प्रयोग करते हुए छोटी-छोटी टिप्पणियाँ लिखने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा

EASTERN RAILWAY--पूर्व रेलवे में क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की बैठक

EASTERN RAILWAY–पूर्व रेलवे में क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की बैठक

WEST BENGAL-कोलकाता। पूर्व रेलवे में क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की अक्‍टूबर-दिसंबर/2020 अवधि की बैठक (वर्चुअल) महाप्रबंधक मनोज जोशी की अध्‍यक्षता में 23 फरवरी को हुईं। बैठक में मुख्‍यालय के सभी विभागाध्‍यक्ष सहिेत मंडलों एवं कारखानों के अपर मुराधि एवं उप मुराधि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से सम्मिलित हुए।समिति के पदेन सदस्‍य सचिव एवं उप महाप्रबंधक (राजभाषा) पी.सी. डांग ने महाप्रबंधक को मेट्रो रेलवे के साथ-साथ पूर्व रेलवे का अतिरिक्‍त प्रभार संभालते हुए इस बैठक की अध्‍यक्षता करने के लिए धन्‍यवाद दिया। उन्‍होंने डॉ. जयदीप गुप्‍ता, प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी का भी नए मुख्य राजभाषा अधिकारी के रूप में स्वागत किया।मुख्‍य राजभाषा अधिकारी ने अपने इस नए दायित्‍व का सफलतापूर्वक निर्वहन करने में सभी के सक्रिय एवं सकारात्‍मक सहयोग की अपेक्षा की। उन्‍होंने राजभाषा हिंदी के प्रयोग से संबंधित कई मदों जैसे राजभाषा अधिनियम की धारा 3(3) के अनुपालन, साइन बोर्डों, नाम बोर्डों-बैनरों एवं नियम-पुस्‍तकों के अंग्रेजी-हिंदी द्विभाषीकरण पर विशेष ध्‍यान दिए जाने के लिए कहा। जोशी ने मुख्यालय के सभी विभागों, मंडलों एवं कारखानों के अधिकारियों से न केवल स्वयं अपना काम हिंदी में करने बल्कि अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी हिंदी के सरल एवं प्रचलित शब्दों का प्रयोग करते हुए छोटी-छोटी टिप्पणियाँ लिखने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा। महाप्रबंधक ने पूर्व रेलवे के त्रैमासिक हिंदी पत्रिका ‘प्रतिबिंब’ का विमोचन एवं ई-पत्रिका ‘पूर्वोदय’ का ऑनलाइन नेट एक्‍टीवेशन किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो