scriptVANBANDHU-PARISHAD-वनबंधु परिषद के एकल फिटनेस वीक में हुआ मेडीटेशन सत्र | WEST BENGAL NEWS | Patrika News
कोलकाता

VANBANDHU-PARISHAD-वनबंधु परिषद के एकल फिटनेस वीक में हुआ मेडीटेशन सत्र

संस्था 1 लाख से अधिक एकल विद्यालयों का संचालन कर रहा

कोलकाताFeb 24, 2021 / 08:15 pm

Shishir Sharan Rahi

VANBANDHU-PARISHAD-वनबंधु परिषद के एकल फिटनेस वीक में हुआ मेडीटेशन सत्र

VANBANDHU-PARISHAD-वनबंधु परिषद के एकल फिटनेस वीक में हुआ मेडीटेशन सत्र

BENGAL NEWS-कोलकाता। वनबंधु परिषद आयोजित एकल फिटनेस वीक के चौथे दिन मेडीटेशन सत्र का आयोजन सिस्टर बीके.पदमा (ब्रह्मकुमारी) के मार्गदर्शन में सफारी पार्क में आयोजित किया गया। इस अवसर पर टॉलीवुड अभिनेता विश्वनाथ चक्रवर्ती ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। सिस्टर बी.के.पदमा ने सबको कुछ देर तक शारीरिक व्यायाम कराया और बताया कि कैसे हम मेडीटेसन से मन को शांत और शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं। इस कार्यक्रम में लगभग 100 लोगों ने सहभागिता की। समिति से किशन कुमार केजरीवाल, प्रदीप रावलवासिया, सुभाष मुरारका, नीरज हाडोदिया, रामानन्द रूस्तगी, निर्मल्या भट्टाचार्या, किरण सरावगी, एकल युवा से विनय चूग, रूपा अग्रवाल, गौरव बागला, मयंक सरावगी, अभय केजरीवाल, योगेश चैधरी, उर्वसी रस्तोगी उपस्थित थे। वनबंधु परिषद और एकल युवा का यह एकल वीक कार्यक्रम लोगों को एकल के कार्य से जोडऩे लिये लाभप्रद सिद्ध हो रहा है। वनबंधु परिषद गत 32 वर्षों से ग्रामीण बच्चों की शिक्षा के सहायतार्थ एवं उनके समग्र विकास के लिये कार्य कर रहा है। वर्तमान में संस्था 1 लाख से अधिक एकल विद्यालयों का संचालन कर रहा है जिसमें 27 लाख से अधिक बच्चे प्राथमिक शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इस आयोजन का सीधा प्रसारण सुभारती चैनल पर किया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो