कोलकाता

WEST BENGAL—मंत्री बोस ने बैटिंग कर खिलाडिय़ों में बढ़ाया उत्साह

3 दिवसीय कोलकाता माहेश्वरी प्रीमियर क्रिकेट लीग का उद्धघाटन

कोलकाताFeb 27, 2021 / 09:54 pm

Shishir Sharan Rahi

WEST BENGAL—मंत्री बोस ने बैटिंग कर खिलाडिय़ों में बढ़ाया उत्साह

BENGAL NEWS-कोलकाता। कोलकाता प्रादेशिक माहेश्वरी सभा एवं वृहत्तर कोलकाता माहेश्वरी युवा संगठन के संयुक्त तत्वावधान में 3 दिवसीय कोलकाता माहेश्वरी प्रीमियर क्रिकेट लीग का उद्धघाटन 26 फरवरी को एफडी ब्लॉक ग्राउंड, सॉल्टलेक में दमकल मंत्री सुजीत बोस ने किया। माहेश्वरी पत्रिका बोर्ड सदस्य दिनेश पेड़ीवाल व प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाजू ने बोस का स्वागत किया। बोस ने इस तरह के कार्यक्रम निरंतर कराने व युवा पीढ़ी को आगे बढ़ावा देने के लिए माहेश्वरी समाज की सराहनीय की। उन्होंने न सिर्फ उत्साहवर्धक अभिभाषण दिया बल्कि मैदान पर बैटिंग कर खिलाडि़य़ों व आयोजकों में जोश व उत्साह की लहर दौड़ा दी। संयोजक गौरीशंकर दमानी रचित केएमपीएल-2021 स्वागत गीत व राष्ट्रगान से कार्यकम बढ़ाया गया। समाज के उद्योगपति-समाजसेवी एवं कार्यक्रम प्रायोजक एलटीएस व रश्मि एलईडीसे सूर्यप्रकाश तोषनीवाल, चांदरतन तोषनीवाल और माहेश्वरी डाटामैटिक्स से सुरेंद्र झंवर का स्वागत किया गया। विशिष्ट अतिथि देवीप्रसाद मूंधड़ा, जगदीश प्रसाद दिग्गा, श्यामसुंदर राठी, गोपाल दम्मानी, भंवरलाल राठी, निर्मला मल्ल, पंकज राठी आदि की उपस्थिति रही। कोलकाता प्रदेश सभाध्यक्ष विनोद जाजू, मंत्री नंदकुमार लड्ढा, प्रदेश युवा संगठन अध्यक्ष केशव डागा, मंत्री राजीव लखोटिया व कोषाध्यक्ष अनुराग जाजू ने खिलाडि़य़ों का उत्साहवर्धन किया। इस प्रतियोगिता को सुचारू ढंग से सम्पन्न कराने में समन्वयक राजेश नागौरी व खेल मंत्री मुकुंद सोमानी के अलावा सभी अंचलों के संयोजकों का खास सहयोग रहा। प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह 28 फरवरी को होगा।

Home / Kolkata / WEST BENGAL—मंत्री बोस ने बैटिंग कर खिलाडिय़ों में बढ़ाया उत्साह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.