scriptWEST BENGAL–कोरोना वायरस की दूसरी लहर के प्रसार रोकथाम पर जोर | WEST BENGAL NEWS | Patrika News

WEST BENGAL–कोरोना वायरस की दूसरी लहर के प्रसार रोकथाम पर जोर

locationकोलकाताPublished: Apr 14, 2021 03:36:14 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

पूर्वी रेलवे महाप्रबंधक ने मंडल रेल प्रबंधकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की बैठक

WEST BENGAL--कोरोना वायरस की दूसरी लहर के प्रसार रोकथाम पर जोर

WEST BENGAL–कोरोना वायरस की दूसरी लहर के प्रसार रोकथाम पर जोर

BENGAL NEWS-कोलकाता। पूर्वी रेलवे के महाप्रबंधक मनोज जोशी ने मंगलवार को मुख्यालय फेयरली प्लेस में मंडल रेल प्रबंधकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की। बैठक में पूर्व रेलवे के अतिरिक्त महाप्रबंधक अनीत दुलात भी उपस्थित थे। बैठक में रेलवे प्रशासनिक भवनों में कोरोना वायरस की दूसरी लहर और सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर व्यापक रूप से विचार-विमर्श किया गया। जोशी ने रेलवे कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच कोरोना वायरस की दूसरी लहर के प्रसार रोकथाम के सभी प्रयास करने पर जोर दिया। जोशी ने बताया कि टीकाकरण जोरों पर है। बीआर सिंह अस्पताल में सीओवीआईडी रोगियों की गंभीर रूप से निगरानी की जा रही है। अधिकतम बेड प्रदान करने के लिए भी प्रयास जारी हैं। जोशी ने सलाह दी कि रेलवे डिवीजनल अस्पतालों में तत्काल आधार पर अधिक कोविड वार्डों का संवर्द्धन किया जाना चाहिए। रोगियों में वृद्धि और टीकों की पर्याप्त आपूर्ति की व्यवस्था के संबंध में चिकित्सा अधिकारियों को राज्य सरकार के अधिकारियों और राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के संपर्क में रहने का निर्देश दिया। बेड विस्तार और ऑक्सीजन की व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
रेलवे प्रशासनिक भवनों में सुरक्षा पर जोशी ने कहा कि इमारतों में आग की रोकथाम की व्यवस्था सबसे महत्वपूर्ण है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो