scriptWEST BENGAL-सीमा पर तस्करी-घुसपैठ पर बीएसएफ ने कसा शिकंजा | WEST BENGAL NEWS | Patrika News

WEST BENGAL-सीमा पर तस्करी-घुसपैठ पर बीएसएफ ने कसा शिकंजा

locationकोलकाताPublished: Apr 22, 2021 09:45:38 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

4 माह में तस्करी की 153 कोशिश नाकाम, 189 तस्कर दबोचे

WEST BENGAL-सीमा पर तस्करी-घुसपैठ पर बीएसएफ ने कसा शिकंजा

WEST BENGAL-सीमा पर तस्करी-घुसपैठ पर बीएसएफ ने कसा शिकंजा

BENGAL NEWS-कोलकाता। बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर ने सीमा पर तस्करी-घुसपैठ पर शिकंजा कसते हुए 4 माह में तस्करी की 153 कोशिश नाकाम किया। शून्य तस्करी अभियान के तहत जनवरी से मध्य अप्रैल तक तस्करी की 153 कोशिशों को नाकाम किया। 189 तस्करों को भी गिरफ्तार किया जिसमें 36 बांग्लादेशी हैं। दक्षिण बंगाल फ्रंटियर प्रवक्ता व डीआइजी सुरजीत सिंह गुलेरिया ने बताया कि 3.31 करोड़ से ज्यादा के तस्करी के विभिन्न सामान भी जब्त किए गए। इसमें मवेशियों से लेकर सोना, चांदी, फेंसिडिल कफ सिरप, मादक पदार्थ, याबा टैबलेट, गांजा व अन्य प्रतिबंधित सामान शामिल हैं। सामानों की बांग्लादेश में तस्करी की कोशिश की जा रही थी। गुलेरिया ने इसका श्रेय जवानों व अधिकारियों को दिया। बंगाल से बांग्लादेश की 2,216.7 किमी लंबी सीमा सटी है जिनमें 913 किमी दक्षिण बंगाल सीमांत से जुड़ी है। उन्होंने कहा कि यह बॉर्डर इलाका दुनिया की सबसे चुनौतीपूर्ण सीमाओं में है। इस बॉर्डर के बड़े इलाके में अब तक फेंसिंग भी नहीं लगी। 71 ऐसे गांव हैं जो अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट जीरो लाइन पर बसे हैं। इन गांव में ऐसे भी घर है जिसका आधा हिस्सा भारत आधा बांग्लादेश में है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो