scriptWEST BENGAL—गोवंश संवर्द्धन, संरक्षण के प्रति समर्पित थे केडिया | WEST BENGAL NEWS | Patrika News

WEST BENGAL—गोवंश संवर्द्धन, संरक्षण के प्रति समर्पित थे केडिया

locationकोलकाताPublished: Apr 30, 2021 09:03:46 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

चतुर्थ पुण्यतिथि पर वर्चुअल श्रद्धांजलि सभा

WEST BENGAL---गोवंश संवर्द्धन, संरक्षण के प्रति समर्पित थे केडिया

WEST BENGAL—गोवंश संवर्द्धन, संरक्षण के प्रति समर्पित थे केडिया

कोलकाता। महाराजा अग्रसेन धाम, बागनान एवं मनीषिका की ओर से पुष्कर लाल केडिया की चतुर्थ पुण्यतिथि पर वर्चुअल श्रद्धांजलि सभा में बाल व्यास आचार्य श्रीकान्त शर्मा ने केडिया के सेवाकार्यों को प्रेरक बताते हुए कहा कि गोवंश संरक्षण, संवर्द्धन के प्रति जीवनपर्यन्त उनकी जागरूकता अनुकरणीय है। केडिया एवं समाजसेवी गोभक्तों की संकल्पित सद्भावना से राजस्थान गो कल्याण की गोशाला में वर्तमान में 2 हजार गोवंश की सेवा हो रही। श्यामसुन्दर अग्रवाल, ओम जालान, श्यामसुन्दर धानुका, जसवंतसिंह मेहता, विजय डोकानिया, निर्मल सराफ, बनवारीलाल सोती, रतन शाह, कुंजलाल केडिया, पवन केडिया, मोहन केडिया, निर्मल केडिया, चंद्रकुमार अग्रवाल (इंदोर), अरुण अग्रवाल (जयपुर), अविनाश गुप्ता, महेश तोदी, सुनील खेतान, विनय पांडेय, आनन्द तोदी ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर कहा केडिया उन महान समाजसेवियों में थे जिन्होंने जीवनकाल में अनेक संस्थाओं के संस्थापक के रूप में संस्थाओं के विकास के लिये कार्यकर्ताओं का सदैव मार्गदर्शन किया। मनीषिका, विशुद्धानन्द हॉस्पिटल, नागरिक स्वास्थ्य संघ, राजस्थान गोकल्याण ट्रस्ट (सुरभि सदन), महाराजा अग्रसेन धाम एवं अनेक संस्थाओं की निरन्तर प्रगति में योगदान एवं स्काउट कार्यकर्ताओं के लिये केडिया का मार्गदर्शन प्रेरक है। समाज सेवीउद्योगपति बनवारी लाल सोती ने कहा कि पुष्करके अधूरे सेवा कार्य को पूर्ण करना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। रतन शाह ने कहा कि महाराजा अग्रसेन धाम परियोजना का उद्देश्य अग्रवाल समाज को संगठित कर महाराजा अग्रसेन के बताए मार्ग पर चलते हुए सेवाकार्य का विस्तार करना है।।संचालन कर मैनेजिंग ट्रस्टी सूर्य प्रकाश बागला ने महाराजा अग्रसेन धाम में गोशाला की स्थापना पर विचार व्यक्त किये। संयोजक विश्वनाथ भुवालका ने आभार व्यक्त किया-

ट्रेंडिंग वीडियो