कोलकाता

SE OXYGEN EXPRESS—दक्षिण-पूर्व रेलवे की ऑक्सीजन एक्सप्रेस राउरकेला से हरियाणा रवाना

3 टैंकरों में लदे 47.11 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सिजन

कोलकाताApr 30, 2021 / 10:07 pm

Shishir Sharan Rahi

SE OXYGEN EXPRESS—दक्षिण-पूर्व रेलवे की ऑक्सीजन एक्सप्रेस राउरकेला से हरियाणा रवाना

BENGAL NEWS-कोलकाता. कोविड-19 के कहर में दक्षिण-पूर्व रेलवे विभिन्न राज्यों में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन परिवहन के लिए अपने अधिकार क्षेत्र से अधिक ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाने के लिए लगातार पहल कर रहा है। इसी कड़ी में ३० अप्रैल को राउरकेला से पहली रेकऔर दक्षिण-पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार से ९वीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस30अप्रैल दोपहर हरियाणा के फरीदाबाद की ओर रवाना हुई। दक्षिण-पूर्व रेलवे के अनुसार राउरकेला से ट्रेन ने 3 टैंकरों में लदे 47.11 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सिजन ली। दक्षिण पूर्व रेलवे की 9वीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस बोकारो स्टील सिटी से जबलपुर और सागर के लिए पहले ही रवाना हुई थी। दक्षिण पूर्व रेलवे ने ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन 23 अप्रैल से शुरू किया गया था और अब तक चलाए गए 9ट्रेनों के माध्यम से कुल 459.38 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा निकाला गया है। ट्रेनों को बोकारो स्टील सिटी और राउरकेला से लखनऊ, भोपाल, जबलपुर, सागर और फरीदाबाद की ओर चलाया गया।दक्षिण पूर्व रेलवे जीवन रक्षक गैस के परिवहन के लिए मिशन मोड पर काम कर रहा है और संबंधित कर्मचारी ऑक्सफोर्ड एक्सप्रेस ट्रेनों की आवाजाही की सुविधा के लिए २४घंटे लगे हुए हैं। ऑक्सीजन ट्रेन आंदोलन के विभिन्न पहलुओं जैसे अधिकतम गति, मार्ग मानचित्रण आदि। शीर्ष स्तर पर योजना और निगरानी की जा रही है। इसने कोविद प्रभावित रोगियों के लिए ऑक्सीजन का समय पर परिवहन सुनिश्चित किया है।

Home / Kolkata / SE OXYGEN EXPRESS—दक्षिण-पूर्व रेलवे की ऑक्सीजन एक्सप्रेस राउरकेला से हरियाणा रवाना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.