scriptWEST BENGAL—-इस्कॉन संस्थापक प्रभुपाद की जयंती पर जारी होगा 125 का सिक्का | WEST BENGAL NEWS | Patrika News

WEST BENGAL—-इस्कॉन संस्थापक प्रभुपाद की जयंती पर जारी होगा 125 का सिक्का

locationकोलकाताPublished: Jun 14, 2021 10:40:03 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

कभी प्रचलन में नहीं आएगा यह स्मारक सिक्का, अनुमानित कीमत 3 हजार(पत्रिका एक्सक्लूसिव)

WEST BENGAL----इस्कॉन संस्थापक प्रभुपाद की जयंती पर जारी होगा 125 का सिक्का

WEST BENGAL—-इस्कॉन संस्थापक प्रभुपाद की जयंती पर जारी होगा 125 का सिक्का

BENGAL NEWS-कोलकाता (शिशिर शरण राही). भारत सरकार इस्कॉन के संस्थापक स्वामी प्रभुपाद की 125वीं जयंती (01सितंबर) पर 125 रुपए का सिक्का जारी करेगी। इससे पहले भी देश मे 7 बार 125 रुपये के सिक्के जारी हो चुके हैं। भारत सरकार की कोलकता टक्साल की ओर से बनाए जाने वाले 35 ग्राम वजन के इस सिक्के में अन्य धातुओं के साथ 50 प्रतिशत चांदी का मिश्रण भी होगा। सिक्कों के संग्रहकर्ता व अध्ययनकर्ता सुधीर लुणावत पत्रिका को यह जानकारी दी। लुणावत ने बताया कि 125 रुपये का सिक्का कभी प्रचलन में नहीं आएगा। यह सिक्का संग्रहणीय वस्तु की तरह अपने अंकित मूल्य से कई गुना अधिक प्रीमियम पर बिकेगा । इसकी अनुमानित कीमत 3 हजार रुपए के ।आसपास होगी।
कोलकाता में हुआ था प्रभुपाद का जन्म
स्वामी प्रभुपाद का जन्म उत्तरी कोलकाता में 1 सितम्बर, 1896 को हुआ था। प्रसिद्ध गौड़ीय वैष्णव गुरु तथा धर्मप्रचारक स्वामी प्रभुपाद ने इस्कॉन को स्थापित किया और कई वैष्णव धार्मिक ग्रंथों का प्रकाशन-संपादन किया। वेदान्त, कृष्ण भक्ति और इससे संबंधित विषयो पर विचार रखे और कृष्णभावना को पश्चिमी जगत में पहुंचाया। इनके बचपन का नाम अभय चरण था। कपड़ा व्यापारी गौर मोहन डे ने अपने बेटे अभय चरण का पालन पोषण एक कृष्ण भक्त के रूप में किया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो