scriptWEST BENGAL WEATHER UPDATE–महानगर में दिनभर छाए बादल, शाम से बारिश शुरू | WEST BENGAL NEWS | Patrika News

WEST BENGAL WEATHER UPDATE–महानगर में दिनभर छाए बादल, शाम से बारिश शुरू

locationकोलकाताPublished: Jun 21, 2021 03:50:19 am

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

फिलहाल राहत के आसार नहीं, महानगर में 108 फीसदी अधिक बरसात

WEST BENGAL WEATHER UPDATE--महानगर में दिनभर छाए बादल, शाम से बारिश शुरू

WEST BENGAL WEATHER UPDATE–महानगर में दिनभर छाए बादल, शाम से बारिश शुरू

BENGAL WEATHER-कोलकाता। प्रदेश में बारिश का क्रम लगातार रविवार को भी जारी रहा। महानगर में दिन भर काले बादल छाए रहे और शाम होते ही बरसात शुरू हो गई जो रात तक जारी रही। अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल बारिश से राहत नहीं मिलने के आसार हैं। अगले शनिवार तक बारिश का क्रम जारी रहेगा और कहीं-कहीं गरज के साथ छींटे पड़ेंगे। उधर महानगर में कुछ स्थानों पर जलजमाव धीरे-धीरे कम हो रहा हालांकि बेहला, पाटुली समेत कुछ स्थानों पर समस्या बरकरार है। सीएमआरआई अस्पताल परिसर में भारी जलजमाव से वैक्सीन लेने के लिए आने वाले लोगों को परेशानी हुई। अलीपुर स्थित मौसम विभाग बताया कि प्रदेश में 19 जून तक 51 फीसदी बारिश हुई। जिसमें दक्षिण बंगाल में १०६, महानगर में 108 फीसदी अधिक बरसात हुई। फिलहाल बारिश से राहत नहीं मिलने के आसार हैं। पूर्वी-पश्चिमी बर्दवान, नदिया, मालदा, मुर्शिदाबाद समेत अन्य जिलों में बारिश हुई।
बारिश ने बढ़ाई लोगों की परेशानी
पिछले दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। व्यवसायी हो या कर्मचारी सभी परेशान हैं। कलाकार स्ट्रीट स्थित एक दुकान के मालिक सौरभ अग्रवाल ने बताया कि पहले लॉक डाउन और अब ये बारिश। बाजार में ग्राहकी आएगी कैसे? रेडीमेड कपड़ों के दुकानदार अशोक खेतान ने बताया कि जब तक ट्रेन और बस चालू नही होते तब तक बाजार मन्द ही रहेंगे। कुर्ता पजामा विक्रेता रंजन साहू ने बताया कि रास्तों पर पानी भरने की आशंका के कारण बारिश होते ही लोग बाहर निकलना नही चाहते। घर से दुकान आने जाने में भीगने से तबियत बिगडऩे के भी डर लगता है, जब लोग निकलेंगे नही तो बाजारों में रौनक कैसे लौटेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो