कोलकाता

WEST BENGAL COVID VACCINATION—पूर्वांचल विद्यामंदिर में शिक्षकों -गैर-शिक्षण कर्मचारियों का टीकाकरण

पूर्वांचल विद्यामंदिर में 24 स्कूलों के कर्मचारियों को लगी वैक्सीन, कोविड प्रोटोकॉल का पालन

कोलकाताJun 21, 2021 / 04:30 am

Shishir Sharan Rahi

WEST BENGAL COVID VACCINATION—पूर्वांचल विद्यामंदिर में शिक्षकों -गैर-शिक्षण कर्मचारियों का टीकाकरण

BENGAL COVID VACCINATION-कोलकाता. कोविड काल में शिक्षा विभाग की ओर से गैर सरकारी विद्यालयों के सभी शिक्षकों, गैर शिक्षण कर्मचारियों के टीकाकरण का बीड़ा उठाया गया है। वैश्विक महामारी के इस समय में राष्ट्रीय सचेतनता का प्रमाण देते हुए और जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखकर पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा बड़े स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शिक्षा विभाग द्वारा गैर – सरकारी विद्यालयों के सभी शिक्षकों एवं गैर शिक्षण कर्मचारियों के टीकाकरण का महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। इसके लिए 5 टीकाकरण केंद्र चुने गए जिनमें पूर्वांचल विद्यामंदिर भी है। जो शहर का एक विख्यात विद्यालय है और राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में बढ़ – चढ़कर हिस्सा लेता है। राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में बढ़ चढक़र भाग लेने वाले पूर्वांचल विद्यामंदिर में 16 व 17 जून को 24 विद्यालयों के शिक्षकों एवं गैर-शिक्षण कर्मचारियों का निशुल्क टीकाकरण किया गया। इस कार्य को सफल एवं सटीक तरीके से संपन्न करने में पूर्वांचल विद्यामंदिर के सभी सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई और अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वाह किया।
विद्यालय के प्रबंधन समिति के कार्यकारिणी सदस्यों ने इस कार्यक्रम का पूर्ण समर्थन किया । विद्यालय के प्रबंधन समिति के कार्यकारिणी सदस्यों के साथ पूर्वांचल नागरिक समिति अध्यक्ष उमेश केडिया, पूर्वांचल विद्यामंदिर के संयोजक रमाकांत बेरीवाल, सह संयोजक लक्ष्मी नारायण गुप्ता का खास सहयोग रहा। आयोजन के दौरान प्रधानाचार्य पुष्पिता बारिक की देखरेख में कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया गया।
————————————-
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.