scriptWEST BENGAL YOG—योग दिवस पर महानगर हुआ योगमय | WEST BENGAL NEWS | Patrika News

WEST BENGAL YOG—योग दिवस पर महानगर हुआ योगमय

locationकोलकाताPublished: Jun 21, 2021 09:24:34 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

कहीं ऑनलाइन तो कहीं सार्वजनिक योगाभ्यास, बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साह के साथ शिरकत की

WEST BENGAL YOG---योग दिवस पर महानगर हुआ योगमय

WEST BENGAL YOG—योग दिवस पर महानगर हुआ योगमय

BENGAL YOG DIWAS-कोलकाता. वैश्विक महामारी कोरोना काल में योग भगाए रोग सिद्धांत के तहत विश्व योग दिवस पर सोमवार को महानगर में विभिन्न सरकारी-गैर सरकारी संस्थानों में अनेक आयोजन हुए। कहीं ऑनलाइन तो कहीं सार्वजनिक तौर पर योगाभ्यास किए गए। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साह के साथ शिरकत की। पूर्व, दक्षिण-पूर्व रेलवे मुख्यालयों से लेकर कई स्कूलों की ओर से आयोजन हुए। पूर्वी रेलवे की ओर से मुख्यालय, विभिन्न डिवीजनों, कार्यशालाओं, आरपीएफ बैरकों, प्रशिक्षण संस्थानों और पूर्वी रेलवे भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के अधिकारियों-कर्मचारियों ने भी योग दिवस मनाया। पूर्वी रेलवे महाप्रबंधक मनोज जोशी व पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन अध्यक्ष दीप्ति जोशी ने अपने आवास पर विभिन्न योग मुद्राओं का अभ्यास किया। योग के साथ रहें, घर पर रहें विषय के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म माध्यम से योग दिवस मनाया। ऑनलाइन योग सत्र, योग पर प्रश्नोत्तरी, इन-हाउस योग वीडियो प्रदर्शित आदि आयोजन हुए। मेट्रो रेलवे मुख्यालयों एवं इसके अधीन विभिन्न डिविजनों-इकाइयों की ओर से भी योग दिवस का पालन किया गया।
——–
दक्षिण–पूर्व रेलवे
दक्षिण–पूर्व रेलवे मुख्यालय और सभी 4 मंडलों में उत्साह के साथ योग दिवस मनाया गया। खडग़पुर, आद्रा, चक्रधरपुर और रांची में शारीरिक दूरी और कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर कर्मचारियों और अधिकारियों ने घरों से योग अभ्यास किया। मुख्यालय और मंडलों के स्टेशनों, कार्यशालाओं, आरपीएफ प्रशिक्षण केंद्रों, क्रू लॉबी, रनिंग रूम, रेलवे स्कूलों, सामुदायिक केंद्रों, ऑफिसर्स क्लब, रेलवे संस्थानों, भारत स्काउट्स और गाइड्स डेन में भी योग अभ्यास सत्र आयोजित किए गए। एसई रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन, एसई रेलवे महिला कल्याण संगठन के सदस्यों ने भी भाग लिया। इलेक्ट्रिक लोको शेड, टाटा में योग दिवस मनाया गया।
————-
सेना, बीएसएफ समेत अन्य केंद्रीय इकाइयों ने धूमधाम से मनाया योग दिवस

भारतीय सेना समेत बीएसएफ, सीआइएसफ, सीआरपीएफ, अन्य केंद्रीय बलों एवं विभिन्न केंद्रीय इकाइयों की ओर से कोलकाता समेत पूरे बंगाल में सोमवार को योग दिवस धूमधाम से मनाया गया। फोर्ट विलियम स्थित पूर्वी सेना कमान मुख्यालय, नौसेना बेस आइएनएस नेताजी सुभाष समेत राज्यभर में स्थित विभिन्न सैन्य स्टेशनों एवं अर्धसैनिक बलों के कैंपों में जवानों व अधिकारियों ने खास अंदाज में योगाभ्यास किया। बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्र्रंटियर के कोलकाता, कृष्णनगर, मालदा व बहरामपुर सेक्टर मुख्यालयों के साथ विभिन्न बटालियनों व शिविरों में विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया। कोलकाता स्थित सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, एनडीआरएफ कैंपों में विशेष कार्यक्रम हुए।जैन श्वेताम्बर तेरापंथी विद्यालय (सोसायटी), ने योग दिवस पर जूम एप के माध्यम से योग दिवस मनाया गया। इसमें गल्र्स, ब्वॉयजस्कूल से लगभग 100 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। स्कूल के विधि विभाग के चेयरमैन एवं कमेटी सदस्य के साथ योगा प्रशिक्षक प्रकाशचन्द्र नाहर ने आसन प्राणायम एवं ध्यान कराया। स्कूल सोसायटी के प्रधान ट्रस्टी पदम् रायजादा, टीचर इंचार्ज पूनम सिंह, माधवी शर्मा, आरके सिंह आदि मौजूद थे।
हुगली। उधर 43वीं बंगाल बटालियन एनसीसी चुचुड़ा के तत्वाधान में जिले के 4 कॉलेजों सहित 22 विद्यालयों में डिजिटल मीडिया के जरिए योग दिवस मनाया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो