scriptWEST BENGAL WEATHER 2021UPDATE-महानगर सहित कई जिलों में फिर मेघ मेहरबान | WEST BENGAL NEWS | Patrika News

WEST BENGAL WEATHER 2021UPDATE-महानगर सहित कई जिलों में फिर मेघ मेहरबान

locationकोलकाताPublished: Jul 01, 2021 11:05:06 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

उत्तर बंगाल में 5 जुलाई तक होगी भारी बारिश, कोलकाता में 24 घंटे के दौरान 01 4.5 मिमी बारिश दर्ज

WEST BENGAL WEATHER 2021UPDATE-महानगर सहित कई जिलों में फिर मेघ मेहरबान

WEST BENGAL WEATHER 2021UPDATE-महानगर सहित कई जिलों में फिर मेघ मेहरबान

BENGAL NEWS-कोलकाता। एक बार फिर महानगर समेत प्रदेश के अनेक जिलों में गुरुवार से बारिश का दौर शुरू हो गया। जबकि मौसम विभाग ने उत्तर बंगाल में 5 जुलाई तक भारी से भारी बारिशका पूर्वानुमान जताया है। पिछले कुछ दिनों से महानगर में बारिश थमने से उमस भरी गर्मी बढ़ गई थी। महानगर में बुधवार रात से ही आसमान में काले बादलों ने डेरा डालना शुरू कर दिया था। देर रात शुरू बारिश गुरुवार सुबह थमी जो दोपहर बाद कभी हल्की तो कभी तेज गति से जारी रही। बारिश से पारा लुढक गया। अलीपुर मौसम कार्यालय के अनुसार राज्य में निम्न दबाव के चलते एक बार फिर अच्छी बारिश की संभावना है। कोलकाता में गुरुवार को अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री सेल्सियस सामान्य से 2 डिग्री अधिक न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस सामान्य से १डिग्री कम रहा। जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 01 4.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान कोलकाता में अधिकतम तापमान 33 डिग्री व न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है। कोलकाता में 16 जून को सबसे ज्यादा 144 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई थी। मौसम विशेषज्ञों ने जुलाई में भी अच्छी बारिश की उम्मीद जताई है। दक्षिण की अपेक्षा दार्जीलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी समेत उत्तर बंगाल के 6 जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। बारिश के मद्देनजर विभिन्न जिलों के लिए मौसम विभाग ने पिछले दिनों अलर्ट भी जारी किया था।
—–बारिश का बन सकता है नया रिकॉर्ड

कोलकाता में जून में अब तक 365 मिमी वर्षा हुई जो इस महीने होने वाली सामान्य बारिश 300.6 मिमी से ज्यादा है। महानगर में जून 2018 में सबसे ज्यादा 419.7 मिमी वर्षा का रिकॉर्ड है। इस बार मौसम विशेषज्ञों ने बारिश का नया रिकॉर्ड बनने की संभावना जताई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो