scriptWEST BENGAL—अब दक्षिण-पूर्व रेलवे ने बांग्लादेश रवाना की ऑक्सीजन एक्सप्रेस | WEST BENGAL NEWS | Patrika News
कोलकाता

WEST BENGAL—अब दक्षिण-पूर्व रेलवे ने बांग्लादेश रवाना की ऑक्सीजन एक्सप्रेस

ट्रेन 10 कंटेनरों में 200 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन लेकर टाटानगर से रवाना

कोलकाताJul 27, 2021 / 10:36 pm

Shishir Sharan Rahi

WEST BENGAL---अब दक्षिण-पूर्व रेलवे ने बांग्लादेश रवाना की ऑक्सीजन एक्सप्रेस

WEST BENGAL—अब दक्षिण-पूर्व रेलवे ने बांग्लादेश रवाना की ऑक्सीजन एक्सप्रेस

BENGAL NEWS-कोलकाता। कोविड-19संक्रमण काल में मेडिकल ऑक्सीजन की बढती मांग पूरा करने में सक्रिय रूप से जुटे दक्षिण-पूर्व रेलवे ने अब अपनी ऑक्सीजन एक्सप्रेस बांग्लादेश के बेनापोल के लिए रवाना की। दक्षिण-पूर्व रेलवे ने मंगलवार को जारी रिपोर्ट में इसकी पुष्टि की। रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण-पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर डिवीजन के टाटानगर से 27जुलाई को दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस बांग्लादेश के बेनापोल के लिए रवाना की गई। ट्रेन 10 कंटेनरों में 200 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) लेकर 09.50 बजे टाटानगर से रवाना हुई। पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस भी 24 जुलाई को 200 टन एलएमओ लेकर बांग्लादेश के बेनापोल के लिए टाटानगर से रवाना हुई थी। कोविड -19 मामलों में वृद्धि के साथ मेडिकल ऑक्सीजन की मांग बढ़ गई है क्योंकि यह कोविड प्रभावित रोगियों के उपचार के लिए आवश्यक घटक है। ऑक्सीजन की बढ़ती मांग पूरा करने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे 23 अप्रैल से ही देश के विभिन्न हिस्सों में ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें चला रहा ताकि त्वरित परिवहन और ऑक्सीजन की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। 23 अप्रैल से दक्षिण पूर्व रेलवे ने 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लगभग 19 हजार टन एलएमओ भेजने की व्यवस्था की। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, असम, हरियाणा, तेलंगाना, तमिलनाडु, उत्तराखंड, केरल, पंजाब और दिल्ली आदि स्थानों में ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें दक्षिण पूर्व रेलवे के अधिकार क्षेत्र टाटानगर, राउरकेला और बोकारो स्टील सिटी से रवाना हुई थी।

Home / Kolkata / WEST BENGAL—अब दक्षिण-पूर्व रेलवे ने बांग्लादेश रवाना की ऑक्सीजन एक्सप्रेस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो