scriptWEST BENGAL–महानगर में गणेश चतुर्थी की तैयारी शुरू | WEST BENGAL NEWS | Patrika News

WEST BENGAL–महानगर में गणेश चतुर्थी की तैयारी शुरू

locationकोलकाताPublished: Sep 05, 2021 11:13:07 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

गणेश चतुर्थी 10 को, गणपति की प्रतिमा को आकार देने में जुटे कुम्हारटोली में कलाकार

WEST BENGAL--महानगर में गणेश चतुर्थी की तैयारी शुरू

WEST BENGAL–महानगर में गणेश चतुर्थी की तैयारी शुरू

BENGAL NEWS-कोलकाता। कोविड संक्रमण काल में महानगर में गणेश चतुर्थी की तैयारी शुरू हो गई है। वैसे तो हर महीने की चतुर्थी तिथि गणपति को समर्पित होती है लेकिन भाद्रपद महीने की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को सबसे बड़ी गणेश चतुर्थी माना जाता है। इस बार गणेश चतुर्थी 10 सितंबर को है पर उससे पहले ही गणपति की प्रतिमा को आकार देने में कुम्हारटोली में कलाकार जुट गए हैं। वैसे तो महानगर के विभिन्न स्थानों में गणेश चतुर्थी मनाई जाती है पर खासकर बड़ाबाजार के मुक्ताराम बाबू स्ट्रीट स्थित सिद्धिविनायक देवस्थानम, मोटा गणेश मंदिर (पोस्ता बाजार) और बड़तल्ला स्ट्रीट के श्रीसिद्ध महालक्ष्मी मंदिर में इस दौरान कोरोना गाइडलाइन के तहत गणेशोत्सव मनाया जाएगा। बड़तल्ला स्ट्रीट के श्रीसिद्ध महालक्ष्मी मंदिर के पुजारी पं. अशोक भादानी ने पत्रिका को रविवार शाम गणेश चतुर्थी पर होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। भादानी ने कहा कि इस बार कोविड संक्रमण के कारण भजन-कीर्तन नहीं होंगे। सिद्धिविनायक जन्मोत्सव व पूजन महोत्सव के तहत गणेश चतुर्थी पर 10 से 19 सितंबर तक आयोजन होंगे। 10 सितंबर को महाआरती दोपहर 12 बजे होगी। अभिषेक-श्रृंगार 10 दिन तक चलेगा। जबकि महाप्रसाद का वितरण 20 सितंबर को होगा। विमल भादानी, मनीष देरासरी, आशीष भादानी, विकास व्यास, रजनी भादानी, रुक्मिणी व्यास, जुगल छंगाणी, लालू छंगाणी आदि गणेश चतुर्थी की तैयारियों में सक्रिय रूप से जुट हैं।..
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो