scriptWEST BENGAL-सावधान: सफर से पहले जांच लें टाइम टेबल,वरना छूट सकती है ट्रेन | WEST BENGAL NEWS | Patrika News

WEST BENGAL-सावधान: सफर से पहले जांच लें टाइम टेबल,वरना छूट सकती है ट्रेन

locationकोलकाताPublished: Oct 07, 2021 05:14:12 am

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

टिकटों में प्रस्थान-आगमन समय अंकित नहीं, यात्रियों को दिक्कतें हो रही

WEST BENGAL-सावधान: सफर से पहले जांच लें टाइम टेबल,वरना छूट सकती है ट्रेन

WEST BENGAL-सावधान: सफर से पहले जांच लें टाइम टेबल,वरना छूट सकती है ट्रेन

BENGAL NEWS-कोलकाता। रेलसफर से पहले टाइम टेबल अगर नहीं जांच की तो ट्रेन छूट सकती है। जी हां पुराने समय पर स्टेशन पहुंचें तो ट्रेन छूट जाएगी। दरअसल पूर्वोत्तर रेलवे से गुजरने वाली करीब 150 से अधिक ट्रेनों का समय एक अक्टूबर से बदल गया। इनके विभिन्न स्टेशनों पर स्टापेज में आंशिक परिवर्तन किया गया है। अगर टिकट पहले बुक कराया हो तो टिकट में संशोधित समय दर्ज नहीं होगा। बदले हुए समय के बारे में ऑनलाइन पता करना जरूरी है। टिकटों में संबंंधित ट्रेनों के प्रस्थान और आगमन का समय अंकित नहीं होने से भी यात्रियों को दिक्कतें हो रही। पूर्व रेलवे के सियालदह डिवीजन के रेलवे उपभोक्ता समिति के पूर्व सदस्य अशोक झा ने बुधवार को यह शिकायत की। उनका कहना है कि पूर्व में यात्रियों के यात्रा टिकटों पर संबंंधित ट्रेनों के टिकटों पर ट्रेनों के प्रस्थान करने और पहुंचने का समय अंकित रहता था। उनका कहना है कि लेकिन वर्तमान में टिकटों पर इस तरह की सूचना अंकित नहीं हो रही। चाहे ऑनलाइन हो या काउंटर का टिकट। झा ने टिकटों पर प्रस्थान और आगमन का समय अंकित नहीं किये जाने को हास्यासपद बताया। उधर पूर्व रेलवे के सीपीआरओ एकलव्य चक्रवर्ती का कहना है कि ट्रेनों के टाइम में बदलाव जैसी कोई बात यहां नहीं है।रेलवे ने नई समय सारणी जारी कर दी है। इसमें आगमन व प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पूर्व यात्री रेलवे की अधिकृत वेबसाइट और एप पर वास्तविक समय की जांच कर लें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो