script

WEST BENGAL-बीएसएफ ने 3.502 किलो चांदी समेत दो तस्करों को दबोचा

locationकोलकाताPublished: Oct 17, 2021 05:30:10 am

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास तस्करी नाकाम

WEST BENGAL-बीएसएफ ने 3.502 किलो चांदी समेत दो तस्करों को दबोचा

WEST BENGAL-बीएसएफ ने 3.502 किलो चांदी समेत दो तस्करों को दबोचा

BENGAL NEWS-कोलकाता। दक्षिण बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ ने उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास तस्करी नाकाम कर 3.502 किलो चांदी आभूषण के साथ दो तस्करों को धर दबोचा। तस्करों में एक नाबालिग है। जब्त चांदी की अनुमानित कीमत 1,77,341 रुपये है। इसे सीमा चौकी हाकिमपुर क्षेत्र से अवैध तरीके से सीमा पार कराकर तस्करी के लिए भारत से बांग्लादेश ले जाया जा रहा था। बीएसएफ की शनिवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। रिपोर्ट के अनुसार 15 अक्टूबर को खुफिया सूचना पर 112वीं बटालियन सीमा चौकी हाकिमपुर ने विशेष तलाशी अभियान चलाया।शाम सात बजे जवानों ने एक स्कूटी पर दो संदिग्धों को आते देखा जो बिठारी बाजार से तराली गांव जा रहे थे। जवानों ने स्कूटी सवार को रोकना चाहा तो वे मौके से भागने लगे।जवानों ने स्कूटी चालक तथा दूसरे सवार को धर दबोचा। तलाशी लेने पर स्कूटी से तीन पैकेट चांदी आभूषण बरामद हुए जिसका कुल वजन 3.502 किलोग्राम है। चांदी की अनुमानित कीमत 1,77,341 रुपये आंकी गई है। बीएसएफ ने चांदी के आभूषणों को जब्त कर दोनों तस्करों को हिरासत में ले लिया। तस्कर वाहिद मंडल के साथ पकड़े गए एक अन्य तस्कर उत्तर 24 परगना जिले के स्वरूप नगर थाना अंतर्गत बिठारी गांव का निवासी है।दोनों ने बताया कि वे पिछले कुछ समय से तस्करी के सामानों के वाहक (कैरियर) के रूप में कार्य कर रहे है।दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के प्रवक्ता ने 112वीं वाहिनी की उपलब्धि पर खुशी जाहिर की। उन्होंने बताया कि उनके इलाके में तस्कर नित नए तरीके अपना कर तस्करी का प्रयास करते हैं, लेकिन सतर्क जवान तस्करों के हर मंसूबे को नाकाम कर रहे हैं।…………..

ट्रेंडिंग वीडियो