scriptWEST BENGAL-बोले गर्वनर-कोरोना महामारी के दौरान बंगाल में दो हजार करोड़ का घोटाला | WEST BENGAL NEWS | Patrika News

WEST BENGAL-बोले गर्वनर-कोरोना महामारी के दौरान बंगाल में दो हजार करोड़ का घोटाला

locationकोलकाताPublished: Oct 22, 2021 11:48:27 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

उत्तर बंगाल दौरे से कोलकाता लौटते समय ये बात कही, राज्य सरकार ने घपले के लिए जांच समिति बनाई ,लेकिन नहीं मिली अभी तक जांच रिपोर्ट

WEST BENGAL-बोले गर्वनर-कोरोना महामारी के दौरान बंगाल में दो हजार करोड़ का घोटाला

WEST BENGAL-बोले गर्वनर-कोरोना महामारी के दौरान बंगाल में दो हजार करोड़ का घोटाला

BENGAL NEWS-कोलकाता। राज्यपाल जगदीप धनखड़ नेकोरोना महामारी के दौरान बंगाल में दो हजार करोड़ के घोटाले की बात कही है। उत्तर बंगाल दौरे से कोलकाता लौटते समय राज्यपाल ने यह बात कही। उन्होंनेकहा कि राज्य सरकार ने घपले के लिए जांच समिति बनाई हैलेकिन मुझे अभी तक जांच रिपोर्ट नहीं मिली। राज्यपाल ने शुक्रवार को इस संबंध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भूमिका पर भी सवाल उठाया। उन्होंने फिर से राज्य सरकार पर संविधान के अनुसार काम नहीं करने का आरोप लगाया। दुर्गापूजा की महासप्तमी को धनखड़ बागडोगरा होते हुए दार्जिलिंग गए थे और 10 दिनों तक रहने के बाद शुक्रवार को कोलकाता लौटे। इसीमें राज्यपाल ने राज्य सरकार की भूमिका पर सवाल उठाया। उन्होंने कई मामलों में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। उन्होंने दार्जिलिंग में गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन भ्रष्टाचार की शिकायत की। धनखड़ के अनुसार जीटीए को 10 साल हो चुके इस दौरान केंद्र और राज्य सरकारों ने जीटीए को करोड़ों रुपये दिए हैं। लेकिन उस पैसे का कोई हिसाब नहीं है। राज्यपाल ने आरोप लगाया कि बड़ी राशि का आडिट नहीं हो सका। मामले पर एक रिपोर्ट का अनुरोध करने के बावजूद उन्हें यह नहीं मिला।उन्होंने आरोप लगाया कि कोरोना महामारी के दौरान एक खरीद घोटाला हुआ था। उन्होंने कहा कि दो हजार करोड़ का घोटाला है। मुख्यमंत्री की देखरेख में तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया। उस कमेटी में अलापन बनर्जी थे। हालांकि कमेटी ने अभी तक रिपोर्ट जारी नहीं की है। राज्यपाल फिर से चुनाव बाद हुई हिंसा को लेकर मुखर हुए।धनखड़ ने दावा किया कि राज्य के नौकरशाहों या पुलिस अधिकारियों को कई बार तलब किया गया लेकिन वे नहीं आए। राज्यपाल ने यह भी आरोप लगाया कि जो अधिकारी आए वह बिना किसी दस्तावेज के राजभवन पहुंचे। उल्लेखनीय है कि राज्यपाल ने हाल ही एक से अधिक बार उत्तर बंगाल का दौरा किया है। वे एक से अधिक बार भाजपा सांसदों और विधायकों से भी मिल चुके हैं। इसे लेकर तृणमूल कांग्रेस को मुखर भी देखा गया है।………..
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो