scriptWEST BENGAL-राजस्थान में औद्योगिक निवेश में प्रवासी राजस्थानी उद्योगपतियों की होगी अहम भागीदारी | WEST BENGAL NEWS | Patrika News

WEST BENGAL-राजस्थान में औद्योगिक निवेश में प्रवासी राजस्थानी उद्योगपतियों की होगी अहम भागीदारी

locationकोलकाताPublished: Oct 31, 2021 06:23:58 am

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

प्रवासी राजस्थानी उद्योगपतियों को आमंत्रित करने कोलकाता आए 2 उच्चाधिकारी, मकसद राजस्थान में औद्योगिक निवेश, प्रवासी राजस्थानी उद्योगपतियों से मिले राजस्थान फाउण्डेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव

WEST BENGAL-राजस्थान में औद्योगिक निवेश में प्रवासी राजस्थानी उद्योगपतियों की होगी अहम भागीदारी

WEST BENGAL-राजस्थान में औद्योगिक निवेश में प्रवासी राजस्थानी उद्योगपतियों की होगी अहम भागीदारी

BENGAL NEWS-कोलकाता। राजस्थान में औद्योगिक निवेश में अब बंगाल के भी प्रवासी राजस्थानी उद्योगपतियों की अहम भागीदारी होगी। जितने प्रवासी राजस्थानी कोलकाता में हैं उतने देश के किसी अन्य हिस्से में नहीं। कोलकाता न केवल देश की सांस्कृतिक राजधानी है बल्कि यह मिनी राजस्थान के भी नाम से मशहूर है। राजस्थान फाउण्डेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने शुक्रवार को पत्रिका के साथ खास बातचीत में यह बात कही। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर राजस्थान फाउण्डेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव, ब्यूरो ऑफ इनवेस्टमेंट प्रमोशन की अतिरिक्त निदेशक रुक्मणी रियार (आईएएस) इसके तहत 2 दिवसीय दौरे पर कोलकाता आए हैं। मकसद राजस्थान में औद्योगिक निवेश में प्रवासी राजस्थानी उद्योगपतियों को आमंत्रित करना है।श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से २४, २५ जनवरी को जयपुर में इंटरनेशनल इनवेस्टर समिट कार्यक्रम के आयोजन की घोषणा की गई है। राजस्थान फाउण्डेशन भी इसमें शिरकत करेगा।
इसी क्रम में शुक्रवार को कोलकाता के होटल ऑबेरॉय ग्रैंड में दोनों अधिकारियों की विभिन्न राजस्थानी उद्योगपतियों से कई सेशन की बातचीत हुई। इनमें गंगा मिशन के सचिव प्रवासी राजस्थानी प्रहलाद राय गोयनका, संदीप गर्ग, संदीप डागा, सुरेश पाटनी आदि मुख्य थे। शुक्रवार सुबह १० से शाम तक करीब 25 मीटिंग हुई जिसमें लगभग ५० राजस्थानी उद्योगपतियों ने शिरकत की। जबकि 30अक्टूबर को राऊंड टेबल मीटिंग होगी। इसमें वे राजस्थान सरकार की विभिन्न योजनाओं से प्रवासी राजस्थानी उद्योगपतियों को अवगत कराएंगे। राजस्थान पर्यटन विकास निगम कोलकाता के प्रभारी अधिकारी हिंगलाज दान रतनू ने बताया कि दोनों अधिकारी 2 दिवसीय दौरे पर कोलकाता आए हैं। शनिवार को वे जयपुर रवाना हो जाएंगे। राजस्थान में औद्योगिक निवेश में प्रवासी राजस्थानी उद्योगपतियों को आमंत्रित करने के तहत इससे पहले इसी साल दिसंबर में राजस्थान के कई मंत्रियों का कोलकाता दौरा हो सकता है। इस क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भी कोलकाता आने की संभावना है।…
WEST BENGAL-राजस्थान में औद्योगिक निवेश में प्रवासी राजस्थानी उद्योगपतियों की होगी अहम भागीदारी
जयपुर में इंवेस्ट राजस्थान 24, 25 जनवरी को

कोलकाता। राजस्थान फाउण्डेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव, ब्यूरो ऑफ इनवेस्टमेंट प्रमोशन की अतिरिक्त निदेशक रुक्मणी रियार ने शनिवार को महानगर में प्रवासी राजस्थानी उद्योगपतियों के साथ राउंड टेबल कान्फ्रेंस की। राजस्थान पर्यटन विकास निगम कोलकाता के प्रभारी अधिकारी हिंगलाज दान रतनू ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोनों अधिकारी दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता आए थे । राजस्थान के औद्योगिक निवेश में प्रवासी राजस्थानी उद्योगपतियों को आमंत्रित करने के तहत इससे पहले इसी साल दिसंबर में राजस्थान के कई मंत्रियों का कोलकाता दौरा हो सकता है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भी कोलकाता आने की संभावना है। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक कई सत्र हुए जिसमें 70 प्रवासी राजस्थानी उद्योगपतियों ने शिरकत की। अगले वर्ष 24, 25 जनवरी को जयपुर में होने वाले इन्वेस्ट राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले देश के विभिन्न हिस्सों में रोड शो किए जाएगे । इसी क्रम में श्रीवास्तव व रियार ने कोलकाता के होटल गै्रंड ओबराय में राजस्थानी उद्योगपतियों के साथ मुलाकात की। रतनू ने बताया कि बैठक के दौरान राजस्थान में निवेश की इच्छुक कंपनियों ने राज्य में निवेश की इच्छा जताई । बैठक के दौरान उन्होंने खनन, केमिकल, रोबोटिक्स इलेक्ट्रॉनिक्स, कंस्ट्रक्शन, रियल स्टेट, टूरिज्म, ऑटोमेटिक, रिन्यूएबल एनर्जी, पैट्रोलियम, नेचुरल गैस, व्हीकल इंडस्ट्री, इलेक्ट्रिक व्हीकल, टैक्सटाइल, प्लास्टिक, लॉजिस्टिक, सीमेंट, ट्रांसपोर्टेशन, बायोटेक क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों ने राजस्थान में इन्वेस्टमेंट की इच्छा जताई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो