scriptWEST BENGAL-राज्य में स्कूलों को खोलने के नए गाइडलाइन जारी | WEST BENGAL NEWS | Patrika News

WEST BENGAL-राज्य में स्कूलों को खोलने के नए गाइडलाइन जारी

locationकोलकाताPublished: Nov 22, 2021 01:53:19 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

10वीं-12वीं क्लास हफ्ते में 3 दिन

WEST BENGAL-राज्य में स्कूलों को खोलने के नए गाइडलाइन जारी

WEST BENGAL-राज्य में स्कूलों को खोलने के नए गाइडलाइन जारी

BENGAL SCHOOL-कोलकाता। प्रदेश में महामारी के कारण 20 महीने तक बंद रहने के बाद 16 नवंबर से स्कूल-कालेज खोलने के फैसले के तहत अभी भी स्कूलों में क्लासे शुरू करने के पहले सोशल डिस्टेंसिंग और सभी कोरोना गाइडलाइंस का ख्याल रखा जा रहा है।
पश्चिम बंगाल सेकेंडरी शिक्षा बोर्ड ने सभी एफ्लिएडेट स्कूलों के लिए ऑफलाइन क्लासेज से जुड़ी गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत सभी एफलिएटेड स्कूलों में अब 10वीं और 12वीं की क्लास हफ्ते में 3 दिन (सोमवार, बुधवार, शुक्रवार) होगी। इस दिन सभी छात्रों को शारीरिक रूप से स्कूल आना होगा। 9वीं और 11वीं क्लास मंगलवार, गुरुवार को होगी।यह फैसला कोरोना से सुरक्षा के लिए सोशल डिस्टेंसिंग ध्यान में रखते हुए लिया गया है।पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन अध्यक्ष चिरंजीब भट्टाचार्य और पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन अध्यक्ष कल्याणमय गांगुली की ओर से इस संबंध में जारी नोटिस में ऐसा कहा गया। इसमें सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। दार्जिलिंग-कलिम्पोंग जिलों को छोडक़र सभी पहाड़ी उपमंडलों में सोमवार से शुक्रवार तक 10-12वीं की क्लास सुबह 10.50 से शाम 04.30 तक चलेंगी। दार्जिलिंग-कलिम्पोंग जिलों के लिए सुबह 9.30 बजे से 3 तक चलेंगी। शनिवार को क्लास नहीं होगी। शनिवार को अभिभावकों के फीडबैक सत्र, जागरूकता सृजन और अभिविन्यास सत्र आयोजित किए जाएंगे। सरकार ने 20 महीनों के बाद 16 नवंबर को 9 से 12 क्लास के लिए ऑफ़लाइन क्लास फिर से खोल दी थी। वहीं जूनियर-मिडिल स्कूल छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लास जारी हैं। शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने आश्वासन दिया है कि धीरे-धीरे सभी छात्रों को स्कूल वापस लाने के प्रयास जारी हैं।………..
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो