scriptWEST BENGAL-विप्र फाउंडेशन की टीम जुटी बचाव व राहत चलाया, -हेल्पलाइन नम्बर जारी | WEST BENGAL NEWS | Patrika News

WEST BENGAL-विप्र फाउंडेशन की टीम जुटी बचाव व राहत चलाया, -हेल्पलाइन नम्बर जारी

locationकोलकाताPublished: Jan 14, 2022 01:55:17 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

बीकानेर एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरे

WEST BENGAL-विप्र फाउंडेशन की टीम जुटी बचाव व राहत चलाया, -हेल्पलाइन नम्बर जारी

WEST BENGAL-विप्र फाउंडेशन की टीम जुटी बचाव व राहत चलाया, -हेल्पलाइन नम्बर जारी

BENGAL TRAIN ACCIDENT NEWS-कोलकाता/सिलीगुड़ी। विप्र फाउंडेशन के कार्यकर्ताओ की टीम ने गुरूवार को बीकानेर एक्सप्रेस रेल हादसे के स्थल पर पहुंच कर बचाव एवं राहत कार्य अभियान चलाया। विप्र फाउंडेशन सिलीगुड़ी के रामचन्द्र शर्मा व निरंजन शर्मा ने बताया कि विफा की ओर से घायलों का अस्पताल व बाकी यात्रियों को उनके गतंव्य तक पहुंचाने में सिलीगुड़ी विप्र फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया। विफा द्वारा मौके पर रेल यात्रियों को कम्बल, पेयजल बिस्कुट और आवश्यक दवाओं आदि की व्यवस्था की गई । विप्र फाउंडेशन ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए । राजकुमार व्यास ने बताया कि हेल्प लाइन के मोबाइल नम्बर 9832466665 व 9800864004 है। यहां से मदद ली जा सकती है। उत्तर बंगाल के न्यू मैनागुड़ी के दोमोहानी के पास गुरुवार शाम करीब पांच बजे अप बीकानेर एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे अधिकारियों के अनुसार समाचार लिखे जाने तक 6 लोगों की मौत और लगभग 50 घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें 15 की स्थिति गंभीर है। हताहतों की संख्या बढऩे की आशंका जताई जा रही है। हादसे के कारणों की जांच उच्च स्तरीय टीम करेगी।न्यू अलीपुरदुआर के डीआरएम दिलीप सिंह ने बताया कि यह घटना शाम पांच बजे न्यू मैनागुड़ी और न्यू दोमोहानी रेलवे स्टेशन के बीच हुई। ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर चल रहा है। एक यात्री ने कहा है कि ट्रेन में अचानक से झटका लगा, जिसके बाद डिब्बे पलट गए।रेलवे सूत्रों के अनुसार इंजन से 12 डिब्बे क्षतिग्रस्त हुए है। इनमें से सात डिब्बे अधिक क्षतिग्रस्त हुए हैं। दो डिब्बे एक दूसरे के ऊपर चढ़ गए। हादसे के समय ट्रेन की गति 40 किलो मीटर प्रति घंटा थी। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन में कुल 12,00 यात्री सवार थे। इनमें से 177 यात्री बीकानेर और 98 यात्री पटना जंक्शन से चढ़े थे।घटना की खबर मिलते ही नार्थ-ईस्ट फ्रंटियर रेलवे की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। जलपाईगुड़ी की डीएम मौमिता गोदारा बसु ने बताया कि रात में राहत कार्य चलाने के लिए लाइट की व्यवस्था की गई। ट्रेन की बोगी में फंसे लोगों को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो