कोलकाता

WEST BENGAL -पूर्वी सेना कमान ने मनाया पूर्व सैनिक दिवस

विजय स्मारक पर वीर योद्धाओं को श्रद्धांजलि, हर साल 14 जनवरी को समारोह, शुरुआत 2017 से

कोलकाताJan 15, 2022 / 12:49 pm

Shishir Sharan Rahi

WEST BENGAL -पूर्वी सेना कमान ने मनाया पूर्व सैनिक दिवस

EASTERN COMMAND-कोलकाता। पूर्वी सेना कमान मुख्यालय ने पूर्व सैनिकों के सम्मान में शुक्रवार को छठा पूर्व सैनिक दिवस (ट्राई सर्विसेज वेटरन्स-डे) पूरे सैन्य सम्मान के साथ मनाया । कोलकाता में पूर्वी सेना कमान मुख्यालय फोर्ट विलियम स्थित विजय स्मारक पर माल्यार्पण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें लेफ्टिनेंट जनरल वी श्रीहरि सहित तीनों सेनाओं के वरिष्ठ अधिकारियों ने माल्यार्पण कर भारतीय सशस्त्र बलों के वीर योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर कई पूर्व सैन्य अधिकारी मौजूद थे।सेना, नौसेना, वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद थे। समारोह में पूर्व सैनिकों के आश्रितों और पूर्व सैनिकों की विधवाओं ने भी हिस्सा लिया। पूर्वी थिएटर के सभी सैन्य स्टेशनों में भी पूर्व सैनिक दिवस मनाया गया और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। हर साल पूर्व सैनिकों के सम्मान में 14 जनवरी को पूर्व सैनिक दिवस मनाया जाता है जिसकी 2017 में शुरुआत हुई थी। सेना के अनुसार 14 जनवरी को सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस मनाने का कारण यह है कि इसी दिन भारतीय सशस्त्र बल के पहले कमांडर-इन-चीफ फील्ड मार्शल के एम करिअप्पा सेवानिवृत्त हुए थे। पूर्वी सेना कमान मुख्यालय से जारी बयान में बताया कि परिवार होने के कारण सेना अपने पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों की देखभाल करने में गर्व महसूस करती हैं। भारतीय सेना अपने सेवानिवृत्त कर्मियों के बलिदान और कड़ी मेहनत को पहचानती है। राष्ट्र निर्माण व इसकी रक्षा में उनके अमूल्य योगदान और उनके बलिदानों के सम्मान में भारतीय सेना देशभर में उनकी आवश्यकताओं और विभिन्न पहलुओं को कवर करते हुए नियमित कार्यक्रम चलाती है। पूर्वी कमान में इस वर्ष भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिनमें चिकित्सा शिविर, नौकरी लगाने के क्षेत्र में विभिन्न पहलों पर जागरूकता कार्यक्रम, कौशल विकास, शिक्षा सुविधाएं, पेंशन पात्रता और अन्य संबंधित मुद्दों पर पूर्व सैनिकों की मदद करना शामिल है।

Home / Kolkata / WEST BENGAL -पूर्वी सेना कमान ने मनाया पूर्व सैनिक दिवस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.