कोलकाता

WEST BENGAL-जीएम ने दिया यात्रियों की सुरक्षा पर जोर

प्रमुख विभागाध्यक्षों, मंडल रेल प्रबंधकों और मुख्य कार्यशाला प्रबंधकों के साथ बैठक

कोलकाताJan 19, 2022 / 06:31 pm

Shishir Sharan Rahi

WEST BENGAL-जीएम ने दिया यात्रियों की सुरक्षा पर जोर

BENGAL NEWS-कोलकाता। पूर्व रेलवे महाप्रबंधक अरुण अरोड़ा ने यात्रियों की सुरक्षा, माल ढुलाई और लंबित परियोजनाओं को जल्द पूरा करने पर जोर दिया है। अरोड़ा ने पूर्व रेलवे मुख्यालय, फेयरली प्लेस में मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्रमुख विभागाध्यक्षों, मंडल रेल प्रबंधकों और मुख्य कार्यशाला प्रबंधकों के साथ बैठक की। बैठक में पूर्व रेलवे अपर महाप्रबंधक शेखर रंजन घोषाल भी उपस्थित थे। इसमें यात्री सुरक्षा, माल ढुलाई समेत लंबित परियोजनाओं को जल्द पूरा करने से संबंधित मुद्दों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। महाप्रबंधक ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा पूर्व रेलवे और रेलवे बोर्ड दोनों का प्राथमिक फोकस क्षेत्र है। हादसों को टालने के लिए पूरी सावधानी बरती जानी चाहिए। उन्होंने इसके लिए सुरक्षा अभियान चलाने की आवश्यकता पर जोर दिया। फेयरली प्लेस, न्यू कोइलाघाट और पुराने कोइलाघाट भवनों में उचित अग्निशामक उपकरणों की व्यवस्था में विशेष सावधानी बरती जानी चाहिए। बिना टिकट यात्रा, ट्रेनों, स्टेशनों में गंदगी फैलाने पर जुर्माना लगाने के लिए नए सिरे से अभियान चलाने पर जोर दिया।
ट्रेन हादसे के घायलों से मिले एनएफआर जीएम
—–
कोलकाता। मयनागुड़ी के निकट गत दिनों बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस हादसे में घायल मरीजों से मंगलवार को एनएफआर के जीएम अंशुल गुप्ता ने उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मुलाकात की। गुप्ता तथा जलपाईगुड़ी के सांसद डॉ जयंत रॉय ने उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल का दौरा कर मरीजों से मुलाकात की तथा चिकित्सा व्यवस्था की जानकारी ली। जीएम ने कहा कि रेल दुर्घटना में घायल मरीजों के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। घायलों का मुकम्मल इलाज रेलवे की ओर से कराया जा रहा है।

Home / Kolkata / WEST BENGAL-जीएम ने दिया यात्रियों की सुरक्षा पर जोर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.