WEST BENGAL--हवा गुरु, पानी पिता और धरती मां: सीचेवाल
पद्मश्री संत बलबीर सिंह सीचेवाल विवेकानन्द सेवा सम्मान से सम्मानित, बड़ाबाजार कुमारसभा पुस्तकालय का आयोजन
कोलकाता
Updated: February 27, 2022 11:22:50 pm
BENGAL NEWS-कोलकाता। हवा गुरु, पानी पिता है और धरती हमारी मां है। हवा पानी और धरती का सम्मान ईश्वर की सच्ची अरदास है। पर्यावरण-जल के प्रति सजगता ही समाज को सुख-समृद्धि प्रदान करेगी। इको बाबा के नाम से मशहूर पद्मश्री संत बलबीर सिंह सीचेवाल (जालंधर) ने यह उद्गार व्यक्त किए। बड़ाबाजार कुमारसभा पुस्तकालय की ओर से आयोजित 36वें विवेकानंद सेवा सम्मान समारोह में सम्मान प्राप्ति के उपरांत उन्होंने यह बात कही। सीचेवाल ने कहा कि नकारात्मक सोच ही सभी समस्याओं की जड़ है। रथीन्द्र मंच में शनिवार आयोजित विवेकानंद सेवा सम्मान समारोह में उन्हें 1 लाख राशि प्रदान की गई जिसे उन्होंने ओंकार चेरीटेबल ट्रस्ट सीचेवाल को समर्पित कर दी।
----दूसरों पर दोषारोपण न कर स्वयं काम करने की जरूरत
सीचेवाल ने कहा कि विडंबना यह है कि पीनेवाला पानी खेतों में डाल रहे और गंदा पानी नदियों में डालकर उन्हें प्रदूषित कर रहे हैं। इसका सुधार आज के समय की आवश्यकता है। दूसरों पर दोषारोपण न कर स्वयं काम करने की जरूरत है। उन्होंने कुमारसभा पुस्तकालय के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान मेरा नहीं बल्कि सभी समर्पित सेवादारों का सम्मान है। यह हवा, पानी और धरती को प्रदूषण से बचाने वालों का सम्मान है।
-----सेवा दया नहीं प्रभु की आराधना
मुख्य अतिथि केन्द्रीय शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष सरकार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने संदेश दिया था कि हर व्यक्ति के भीतर ईश्वर का वास है। सेवा किसी पर दया नहीं प्रभु की आराधना है। सरकार नेे कहा कि सीचेवाल ने जनजागरण अभियान चलाकर नदी को स्वच्छ और सडक़ों के निर्माण का जो कार्य किया वह प्रशंसनीय ही नहीं अनुकरणीय है। प्रधान वक्ता डॉ. जनार्दन घोष थे। समारोह अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण भाला ने कहा कि योगी नही उपयोगी बनो तथा दिवा-स्वप्न नहीं दिव्य-स्वप्न देखो जैसी उक्तियों को विवेकानंद ने चरितार्थ किया था। विशिष्ट अतिथि एडवोकेट बलबीर सिंह बिलिंग (पटियाला) ने कहा कि सीचेवाल ने पंजाब में वातावरण एवं सामाजिक चेतना मंच के माध्यम से जो जागरुकता पैदा की है उसे सारे भारत में फैलाने की आवश्यकता है। संचालन कुमारसभा के मंत्री महावीर बजाज ने किया। प्राध्यापिका डॉ. तारा दुगड़ ने स्वागत भाषण और धन्यवाद ज्ञापन कुमारसभा उपाध्यक्ष भागीरथ चांडक ने किया।
-----ये रहे मौजूद
बंशीधर शर्मा, डॉ. ऋषिकेश राय, नन्दकुमार लड्ढा, अरुण प्रकाश मल्लावत, योगेशराज उपाध्याय, रामचंद्र अग्रवाल, शैलेश बागड़ी, सुधा जैन, अद्वैतचरण दत्त, अजय नन्दी, सुशील राय, अशोक मोदी, सरदार बच्चनसिंह सरल, सरदार महेन्द्र सिंह, भंवरलाल मूंधड़ा, गोपाल दत्त, मुल्तान पारीक, स्नेहलता बैद, आनन्द पांडेय, किशन झंवर, राजीव सिन्हा, सरदार रावेल पुष्प, राधेश्याम सोनी, महावीर प्रसाद रावत आदि मौजूद थे।

WEST BENGAL--हवा गुरु, पानी पिता और धरती मां: सीचेवाल
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
