वैदिक मंत्रों के साथ पूजा
वैदिक मंत्रों के साथ राजस्थानी लोक गीत के बीच पूजा की गई। मेहंदी कार्यक्रम का आयोजन अनीता राठी ने किया। मेहंदी समारोह के दौरान पारंपरिक राजस्थानी गणगौर गीत गाए गए। शाम की पूजा शैलजा और बनवारी बाहेती ने की। मुख्य आकर्षण गणगौर गीत रहा। गायकों की टीम में वामिका मोहता, रुचिका माहेश्वरी, पद्मा बागरी, रवि टपरिया, गिरिराज कोठारी और अन्य शामिल थे। राजकुमार दुजारी ने गिरिराज भैया के साथ भैया चौक में आयोजित गणगौर गीत समारोह का समन्वय किया। 2010 से पूर्व कोलकाता माहेश्वरी सभा की ओर से गणगौर काकुडग़ाछी क्षेत्र में मनाया जा रहा।उधर श्रीश्री गवरजा माता वीआईपी अंचल की ओर से आयोजित ३ दिवसीय गणगौर महोत्सव के पहले दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीभूमि क्लब प्रागण मेंं किया गया। मां गौरी का श्रृंगार ज्वैल इण्डिया ज्वैलर्स प्रदत असली गहनों से किया गया। संस्था संस्थापक गोपाल दास सादानी ने शुभारंभ किया। उदघाटन शांतिलाल बैद, दीप प्रज्ज्वलन दमकल मंत्री सुजीत बोस ने किया। मंचासीन अतिथियों में प्रकाश पारिख, दीपक शर्मा, रवीन्द्रनाथ भट्टाचार्य, संस्था संस्थापक गोपाल दास सादानी, सभापति बालचन्द दुगड़ थे।समाज की महिलाओं ने गवरजा गीत गाए।संचालन इंदु सादानी ने किया। नारायण मूंधडा, किशन दुजारी, नारायण सादानी, बजरंग मालानी,
विश्वनाथ थिरानी, प्रकाश सादानी, सुनील लाहोटी, केशव सादानी, विशाल मोहता, दीपक सादानी, सुनील मालानी, नवनीत सादानी, बलदेव चाण्डक का सहयोग रहा। संगीत का संचालन रीता थिरानी ने किया।
----
वैदिक मंत्रों के साथ राजस्थानी लोक गीत के बीच पूजा की गई। मेहंदी कार्यक्रम का आयोजन अनीता राठी ने किया। मेहंदी समारोह के दौरान पारंपरिक राजस्थानी गणगौर गीत गाए गए। शाम की पूजा शैलजा और बनवारी बाहेती ने की। मुख्य आकर्षण गणगौर गीत रहा। गायकों की टीम में वामिका मोहता, रुचिका माहेश्वरी, पद्मा बागरी, रवि टपरिया, गिरिराज कोठारी और अन्य शामिल थे। राजकुमार दुजारी ने गिरिराज भैया के साथ भैया चौक में आयोजित गणगौर गीत समारोह का समन्वय किया। 2010 से पूर्व कोलकाता माहेश्वरी सभा की ओर से गणगौर काकुडग़ाछी क्षेत्र में मनाया जा रहा।उधर श्रीश्री गवरजा माता वीआईपी अंचल की ओर से आयोजित ३ दिवसीय गणगौर महोत्सव के पहले दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीभूमि क्लब प्रागण मेंं किया गया। मां गौरी का श्रृंगार ज्वैल इण्डिया ज्वैलर्स प्रदत असली गहनों से किया गया। संस्था संस्थापक गोपाल दास सादानी ने शुभारंभ किया। उदघाटन शांतिलाल बैद, दीप प्रज्ज्वलन दमकल मंत्री सुजीत बोस ने किया। मंचासीन अतिथियों में प्रकाश पारिख, दीपक शर्मा, रवीन्द्रनाथ भट्टाचार्य, संस्था संस्थापक गोपाल दास सादानी, सभापति बालचन्द दुगड़ थे।समाज की महिलाओं ने गवरजा गीत गाए।संचालन इंदु सादानी ने किया। नारायण मूंधडा, किशन दुजारी, नारायण सादानी, बजरंग मालानी,
विश्वनाथ थिरानी, प्रकाश सादानी, सुनील लाहोटी, केशव सादानी, विशाल मोहता, दीपक सादानी, सुनील मालानी, नवनीत सादानी, बलदेव चाण्डक का सहयोग रहा। संगीत का संचालन रीता थिरानी ने किया।
----
बड़ाबाजार में गणगौर मेले का उदघाटन
बड़ाबाजार में गणगौर मेले का रविवार को विधिवत पूजन के साथ उदघाटन किया गया। मेले में शामिल श्रीश्री मनसापुरण गवरजा, हंसपुकुर गवरजा, पारख कोठी गवरजा, निम्बूतल्ला गवरजा, बलदेवजी गवरजा सहित सभी ९ मंडलियों का उदघाटन दो साल बाद धूमधाम से हुआ। कोरोना से पिछले दो साल सांकेतिक और संक्षिप्त रूप से ही आयोजन हुए थे। सार्वजनिक रूप से मेला लगने से मिनी राजस्थान कहा जाने वाला बड़ाबाजार रौशनी की चकाचौंध में अलग छटा बिखेरते नजर आया।विगत 43 वर्षों से आयोजित हो रही श्रीश्री मनसापुरण गवरजा का उदघाटन रविवार को बड़ाबाजार के ढाकापट्टी स्थित श्रीमनसापुरण चौक में गवरजा माता के पूजन के बाद किया गया। इस अवसर पर समारोह अध्यक्ष समाजसेवी विश्वनाथ देरासरी, शिवकिशन पुरोहित, शिवकुमार पुरोहित, समाजसेवी श्याम सुंदर व्यास, सभापति ट्रस्ट बोर्ड सत्यनारायण आचार्य, सभापति मण्डली महेश आचार्य सहित समाज के प्रबुद्ध और विशिष्ट जन उपस्थित रहे।-
बड़ाबाजार में गणगौर मेले का रविवार को विधिवत पूजन के साथ उदघाटन किया गया। मेले में शामिल श्रीश्री मनसापुरण गवरजा, हंसपुकुर गवरजा, पारख कोठी गवरजा, निम्बूतल्ला गवरजा, बलदेवजी गवरजा सहित सभी ९ मंडलियों का उदघाटन दो साल बाद धूमधाम से हुआ। कोरोना से पिछले दो साल सांकेतिक और संक्षिप्त रूप से ही आयोजन हुए थे। सार्वजनिक रूप से मेला लगने से मिनी राजस्थान कहा जाने वाला बड़ाबाजार रौशनी की चकाचौंध में अलग छटा बिखेरते नजर आया।विगत 43 वर्षों से आयोजित हो रही श्रीश्री मनसापुरण गवरजा का उदघाटन रविवार को बड़ाबाजार के ढाकापट्टी स्थित श्रीमनसापुरण चौक में गवरजा माता के पूजन के बाद किया गया। इस अवसर पर समारोह अध्यक्ष समाजसेवी विश्वनाथ देरासरी, शिवकिशन पुरोहित, शिवकुमार पुरोहित, समाजसेवी श्याम सुंदर व्यास, सभापति ट्रस्ट बोर्ड सत्यनारायण आचार्य, सभापति मण्डली महेश आचार्य सहित समाज के प्रबुद्ध और विशिष्ट जन उपस्थित रहे।-