आउट्राम घाट में नई जेटी कुमार ने कहा कि आउट्राम घाट में नई जेटी लांच की जाएगी । खिदिरपुर क्षेत्र में पोर्ट की करीब 80 एकड़ भूमि है। यहां पर रिवर फ्रंट को विकसित किया जाएगा। नदी किनारे स्थित देश के पहले प्रमुख बंदरगाह ने सी-प्लेन संचालन के लिए कोलकाता, कल्याणी, सुंदरवन, दीघा जैसे स्थानों का प्रस्ताव केंद्रीय जहाजरानी मंत्रालय को पहले ही दे दिया है। इसका मुख्य मकसद बंगाल में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि देश में एकमात्र नदी पर बंदरगाह होने के बावजूद पोर्ट ने पिछले 152 वर्षों से लगातार देश के प्रमुख बंदरगाहों में अपनी महत्वपूर्ण स्थिति बरकरार रखी है। सरकार ने 3 जून 2020 को कोलकाता बंदरगाह न्यास का नाम बदलकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी न्यास करने को मंजूरी दे दी थी