WEST BENGAL-मौसम का बदला फिर मिजाज
कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल में आज भारी बारिश के आसार, 40 से 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना
कोलकाता
Published: April 21, 2022 02:11:41 pm
BENGAL WEATHER UPDATE 2022-कोलकाता। पिछले कई दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव के बीच अब गुरुवार से कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। अलीपुर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में यह जानकारी दी। विभाग के अनुसार गुरुवार से राज्य में मौसम में बदलाव शुरू होगा। उधर सिलीगुड़ी में मंगलवार देर रात आई आंधी से कई पेड़ उखड़ गए और फसलों को नुकसान हुआ। विभाग ने कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में गुरुवार को गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है। कोलकाता, हावड़ा, हुगली समेत दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।
दक्षिण बंगाल में ३ दिनों तक बारिश की स्थिति
विभाग के मुताबिक पश्चिम बंगाल से छत्तीसगढ़ तक गंगा में बने निम्न दबाव क्षेत्र से दक्षिण बंगाल में अगले तीन दिनों तक बारिश की अनुकूल स्थिति बनी हुई है।इसके अलावा उत्तर बंगाल के आठ जिलों में भी तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, कूचबिहार, अलीपुरद्वार सहित उत्तर बंगाल के सभी जिलों में 22 अप्रैल तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार को गंगीय पश्चिम बंगाल से सटे जिलों में गरज के साथ बौछारें पडऩे की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने कहा कि सीजन की पहली कालबैशाखी 20 से 22 अप्रैल के बीच दक्षिण बंगाल में आ सकती है। जिलों में ओलावृष्टि की संभावना है। हालांकि अगले पांच दिनों में तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा। अगले 24 घंटों में कोलकाता के ऊपर आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है।उधर सिलीगुड़ी सहित नक्सलबाड़ी के मल्लाबाड़ी क्षेत्र में मंगलवार देर रात आई आंधी व पानी के चलते भारी नुकसान हुआ। क्षेत्र में कई पेड़ों उखड़ गए। साथ ही पेड़ पौधों के गिरने से कई जगहों पर बिजली तार टूट गए हैं। इसके चलते लोगों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है। गर्मी के मौसम में बिजली नहीं होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। विद्युत विभाग बिजली के खंभे व तार को ठीक करने में जुटा है। स्थानीय प्रशासन आंधी और पानी से हुए नुकसान का आंकलन करने में जुटा हुआ है।आंधी पानी से फसलों को भी नुकसान हुआ है। खासतौर से असमय बारिश के चलते खेतों में लगे साग सब्जियों को नुकसान हुआ। तेज हवा बहने के कारण वैसे सब्जियों को अधिक नुकसान पहुंचा है। सिलीगुड़ी के नजदीक राजगंज क्षेत्र में भी आंधी व पानी के साथ ओले गिरने से फसलों को नुकसान हुआ।कृषि विभाग की ओर से फसलों को नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। -

WEST BENGAL-मौसम का बदला फिर मिजाज
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
