WESY BENGAL-सतह से शिखर के संघर्ष का सम्मान
पद्मश्री प्रहलाद राय अग्रवाल के अभिनंदन समारोह में बोले वक्ता, किसी गैर-हिन्दी भाषी प्रदेश से पद्मश्री सम्मान बड़ी उपलब्धि: गाड़ोदिया, अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन और सीकर नागरिक परिषद का संयुक्त आयोजन, कई मशहूर उद्योगपति-समाजसेवी व अन्य गणमान्य हस्तियों ने शिरकत की
कोलकाता
Published: April 25, 2022 02:26:03 pm
BENGAL NEWS-कोलकाता। रूपा ग्रुप के चेयरमैन प्रसिद्ध उद्योगपति, सामाजिक कार्यकर्ता पद्मश्री प्रहलाद राय अग्रवाल की सफलता का राज कोई रातोंरात की कहानी नहीं बल्कि सतह से शिखर तक का संघर्ष का नतीजा है। बालीगंज में रविवार को आयोजित अग्रवाल के सार्वजनिक अभिनंनदन समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने यह बात कही। अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन और सीकर नागरिक परिषद के संयुक्त तत्वावधान में इसका आयोजन किया गया था। समारोह में कई मशहूर उद्योगपति-समाजसेवी व अन्य गणमान्य हस्तियों ने शिरकत की। अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया ने कहा कि किसी गैर-हिन्दी भाषी प्रदेश से किसी शख्सियत को पद्मश्री सम्मान बहुत बड़ी उपलब्धि है। स्वागत भाषण देते हुए गाड़ोदिया ने कहा कि यह सम्मान किसी खास समाज का नहीं बल्कि पूरे हिन्दी भाषा-भाषियों का सम्मान है। खासकर ट्रेड एंड इंडस्ट्री क्षेत्र के किसी उद्योगपति को पद्मश्री से सम्मानित किया जाने से पूरे उद्योग जगत में हर्ष है।
मारवाड़ी सम्मेलन का मान बढा
उनके सम्मान से समाज का, अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन का मान बढा है। इससे उद्योग जगत को नया मुकाम मिलेगा। उन्होंने कहा कि अग्रवाल ने व्यापार के साथ-साथ समाजसेवा, परिवार में भी बेहतर सामंजस्य बरकरार रखा है। अभीतक देश में कुल 3334 हस्तियों को विभिन्न क्षेत्रों में पद्मश्री से सम्मानित किया गया है। इसमें ट्रेड एंड इंडस्ट्री से महज 3 फीसदी को ही पद्मश्री मिला है। अग्रवाल को लेकर मारवाड़ी सम्मेलन के 2 पूर्व अध्यक्ष को यह सम्मान मिला। इनके पहले मामाराज अग्रवाल को पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।
जिंदादिल, मिलनसार बहुआयामी व्यक्ति हैं अग्रवाल
पूर्व अध्यक्ष व बेलारूस के कौंसूल जनरल सीताराम शर्मा ने अग्रवाल को बहुआयामी व्यक्ति बताया। उन्होंने कहा कि अग्रवाल एक जिंदादिल, मिलनसार शख्सियत हैं। जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव अग्रवाल ने देखे। संघर्ष के दिनों को उन्होंने कभी नहीं भूला। समाज के वंचित, दीन-दुखियों की भलाई के लिए कई काम किए। श्रीसीमेंट के एमडी हरिमोहन बांगड़ ने कहा कि पद्मश्री प्रहलाद श्रेष्ठ हैं।
----------------
ये रहे मौजूद
पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सराफ समेत, पूर्व अध्यक्ष व बेलारूस के कौंसूल जनरल सीताराम शर्मा, श्रीसीमेंट के एमडी हरिमोहन बांगड़, उद्योगपति-समाजसेवी नंदलाल रूंगटा, कुंजबिहारी अग्रवाल, महावीर बजाज, साहित्यकार डा. प्रेमशंकर त्रिपाठी, बंशीधर शर्मा, सीकर नागरिक परिषद के प्रेसीडेंट (एमीरेट्स) घनश्याम प्रसाद शोभासरिया, सीकर नागरिक परिषद के अध्यक्ष सुरेश कुमार जालान, मारवाड़ी सम्मेलन के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री शिवकुमार लोहिया, पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कैलाशपति तोदी, स्वास्थ्य उपसमिति के चेयरमैन पवन कुमार जाालान, सीकर नागरिक परिषद के संयुक्त सचिव

WESY BENGAL-सतह से शिखर के संघर्ष का सम्मान
रंगारंग संगीतमय नृत्य प्रस्तुतिकार्यक्रम का आगाज सीकर नागरिक परिषद की लेडीज विंग के स्वागत गीत से हुआ। इसके बाद रंगारंग संगीतमय नृत्य प्रस्तुति ....केसरिया बालम रे पधारो म्हारो देश नी समेत सेवा से बढक़र धर्म नहीं ने समां बांध दिया। कार्यक्रम के दौरान अग्रवाल के जीवन गाथा, उनके संघर्ष, सफलता से संबंधित एक डाक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई गई। अग्रवाल के साथ उनकी पत्नी शांति देवी भी समारोह में मौजूद थीं।
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
