WEST BENGAL-गर्मी के बीच बरसात से मिली राहत
हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना में हल्की बारिश
कोलकाता
Published: April 30, 2022 02:22:08 pm
BENGAL NEWS-कोलकाता। कोलकाता समेत प्रदेश भर में जारी भीषण गर्मी के बीच शुक्रवार शाम बरसात से कुछ राहत मिली। कहीं कहीं आंधी के साथ बारिश हुई। हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना में हल्की बारिश हुई। दक्षिण बंगाल के कई जिलों में शुक्रवार को गरज के साथ बारिश हुई। हालांकि कोलकाता में वैसी बारिश नहीं हुई।आंधी से कृष्णानगर में पेड़ की टहनी टूटने से एक जने की जान चली गई। कटवा में ट्रेन सेवा बाधित हुई। उधर मौसम विभाग ने रविवार से कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल में बारिश के लिए अनुकूल माहौल बनने की उम्मीद जताई है। इस बीच कैनिंग में लू से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। बराकपुर में एक छात्र बीमार पड़ गया। शुक्रवार आसमान में काले बादल छाए और बांकुडा, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, दुर्गापुर, बर्दवान, नदिया और पुरुलिया में तेज़ हवा के साथ कहीं कम, कहीं ज्यादा बारैश हुई।अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक छिटपुट बारिश जारी रहेगी। और भीषण गर्मी में थोड़ी कमी आएगी।राज्य में फिर से चक्रवाती तूफान आने की संभावना है।मौसम विभाग ने मई के पहले सप्ताह में तूफान के संकेत दिए हैं। 4 मई तक अंडमान सागर के ऊपर एक चक्रवात बनने की संभावना है।मौसम विभाग ने राजस्थान के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में मंगलवार से शुक्रवार तक लू चलने की चेतावनी दी है। पूर्वी राजस्थान में जहां भरतपुर, झुंझुनू, करौली जैसे शहर लू से सबसे अधिक प्रभावित होंगे, वहीं बाड़मेर, जोधपुर, चुरू और जैसलमेर सहित पश्चिमी राजस्थान में लू से प्रभावित होंगे।इस बीच, पिछले 24 घंटों में राज्य के विभिन्न हिस्सों में तापमान सामान्य से अधिक रहा और लगभग सभी जिलों में सभी संभागों में तापमान 40 डिग्री को पार कर गया।

WEST BENGAL-गर्मी के बीच बरसात से मिली राहत
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
