WEST BENGAL-आजादी की लड़ाई में मारवाडिय़ों का है विशेष योगदान
मारवाडिय़ों के योगदान पर शोधकार्य आवश्यक : गाड़ोदिया, अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन सभागार में सभा
कोलकाता
Published: May 04, 2022 03:10:06 pm
BENGAL NEWS-कोलकाता . यह बहुत कम लोग जानते है कि स्वतंत्रता आंदोलन में मारवाडिड़ों ने बढ़—चढ़ कर भाग लिया था। अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन सभागार में जयपुर से आए विद्वान डॉ. डीके. टिकनेत ने यह बात कही। टिकनेत ने अपने शोधकार्य के विषय में बताते हुये कहा कि मारवाडिय़ों के विषय में उनकी पुस्तकों को अमेरिका के अधिकांश पुस्तकालयों ने जगह दी है। मारवाडिय़ों के विषय में और अधिक जानकारी प्राप्त करने की जिज्ञासा देखी जा रही है। उन्होंने बताया कि लगभग 250 लोगों ने फांसी के फंदे पर चढ़ कर भारत माता को अपना बलिदान दिया था। टिकनेत के सम्मान में एक सभा हुई। उनका स्वागत करते हुये सम्मेलन के अध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया ने उनके कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि मारवाडिय़ों के इतिहास एवं उनके विभिन्न क्षेत्रों के योगदान के विषय में साधारण लोगों को बहुत ही अल्प जानकारी है। मारवाडिय़ों के विषय में और अधिक जानकारी प्राप्त करने की जिज्ञासा देखी जा रही है। इस दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है। सम्मेलन इसके लिये हर सम्भव सहयोग देने को प्रस्तुत है।सभा में निर्वतमान अध्यक्ष संतोष सराफ, उपाध्यक्ष भानीराम सुरेका, समाज विकास के संपादक शिवकुमार लोहिया, सूचना तकनीक वेबसाइट उपसमिति के चेयरमैन कैलाशपति तोदी, संस्कार संस्कृति चेतना के चेयरमैन प्रहृलाद राय गोयनका ने अपने विचार व्यक्त किए। संयुक्त महामंत्री गोपाल अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस सभा में अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के पदाधिकारी कोषाध्यक्ष दामोदर प्रसाद बिदावतका, वित्तीय उपसमिति चेयरमैन आत्माराम सोंथलिया के अलावा देवाशीष, बृजमोहन गाड़ोदिया एवं अशोक गुप्ता के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी शामिल थे।

WEST BENGAL-आजादी की लड़ाई में मारवाडिय़ों का है विशेष योगदान
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
